SSC GD (23 June 2024)
Question 1:
Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
Spacious
Question 2:
इनमें से कौनसा शब्द 'विख्यात' का विलोम है-
Question 3:
Four number-pairs have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd pair. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. For example 13 - Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
चार संख्या -युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। भिन्न समूह का चयन कीजिए। (नोट: संख्याओं को उनके घटकीय अंकों में तोड़े बिना पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 को जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
17 : 82
31 : 158
19 : 92
47 : 232
Question 4:
In what ratio should 30% potassium nitrate solution be mixed with 60% potassium nitrate solution so that the resulting solution contains 40% potassium nitrate?
किस अनुपात में 30% पोटेशियम नाइट्रेट घोल को 60% पोटेशियम नाइट्रेट घोल के साथ मिश्रित किया जाना चाहिए ताकि परिणामी घोल में 40% पोटेशियम नाइट्रेट हो जाए?
Question 5:
The 40th Amendment Act of 1976 was implemented on which Article of the Constitution of India?
1976 का 40वां संशोधन अधिनियम भारत के संविधान के किस अनुच्छेद पर लागू किया गया था?
Question 6:
'आसमान से गिरा खजूर पर अटका' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
Question 7:
बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।
रिक्त स्थान ....(2).......की पूर्ति करे
Question 8:
Select the set in which the numbers are related in the same way as are the numbers in the following set.
उस समूह का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समूह की संख्याएँ हैं ।
(Note: Operations must be performed on whole numbers without breaking the number into its constituent digits. For example, operations on 13 - 13 such as addition/subtraction/multiplying by 13 etc can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए, 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 में तोड़ना और 3 और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(9, 162, 6)
(12,72, 2)
Question 9:
Question 10:
Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the given word.
MIMIC