SSC GD (23 June 2024)
Question 1:
Ram leaves his house at 5:00 a.m. and starts running towards north for 50 km, then turns right and runs for 50 km. He then turns right and runs for 30 km. Finally, he turns right and runs for 50 km. How far is he from his house?
राम सुबह 5:00 बजे अपने घर से निकलता है और 50 किमी तक उत्तर की ओर दौड़ना शुरू करता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 50 किमी तक दौड़ता है। वह फिर दाएँ मुड़ता है और 30 किमी तक दौड़ता है। अंत में, वह दाएँ मुड़ता है और 50 किमी तक दौड़ता है। वह अपने घर से कितनी दूर है?
Question 2:
How many years is the gap between the Summer and Winter Olympic events?
ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक आयोजनों के बीच कितने वर्ष का अंतर होता है?
Question 3:
Who has recently become the first woman in the world
with a net worth of 100 billion dollars?
हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है?
Question 4:
शुद्ध वाक्य चुनकर लिखिए।
Question 5:
Which was the language of Aryan texts?
आर्य ग्रंथों की भाषा कौन सी थी ?
Question 6:
इनमें से कौनसा शब्द 'विख्यात' का विलोम है-
Question 7:
In a college debate competition, six students - Savita, Kavita, Namita, Diya, Piya and Riya are divided into 2 equal teams.
एक कॉलेज की वाद-विवाद प्रतियोगिता में छह छात्राओं - सविता, कविता, नमिता, दीया, पिया और रिया को 2 बराबर टीमों में बांटा गया है, जिनके बीच प्रतियोगिता होनी है।
Each team has equal number of members and both the teams are seated in two rows facing each other. Piya is not sitting at the end of any row. Kavita is seated right next to Riya. Diya is seated second to the left of Riya. Namita, who is seated right next to Piya, is seated diagonally opposite to Diya. Who among the following are seated diagonally opposite to each other?
प्रत्येक टीम में बराबर सदस्य हैं, और दोनों टीमें दो पंक्तियों में एक-दूसरे के आमने-सामने बैठी हैं। पिया किसी भी पंक्ति के छोर पर नहीं बैठी है। कविता, रिया के ठीक बगल में बैठी है। दीया, रिया के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है । पिया के ठीक बगल में बैठी नमिता, दीया के विकर्णतः सामने बैठी है। निम्नलिखित में से कौन एक-दूसरे के विकर्णत: सामने बैठी हैं?
Question 8:
'दुकान' की भाववाचक संज्ञा है-
Question 9:
Walking at 3/4th the usual speed, a person reaches his workplace 15 minutes late. How many minutes does he usually take to reach his workplace?
सामान्य की 3/4 चाल से चलकर, एक व्यक्ति अपने कार्यस्थल पर 15 मिनट देरी से पहुंचता है। सामान्यतः कार्यस्थल तक पहुंचने में उसे कितने मिनट लगते है ?
Question 10:
'गोद में सोने वाली स्त्री' के लिए एक शब्द है-