SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Eight persons J, K, L, M, N, O, P and Q are sitting around a round table facing the centre. M sits exactly between N and K. P sits second to the left of K. O sits exactly between P and Q. L sits second to the right of O. N sits immediate left of J. Who sits third to the right of P?

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक गोल मेज के परितः केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। M ठीक K और N के बीच में बैठा है। P, K के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। O ठीक Q और P के बीच में बैठा है। L, O के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। N, J के ठीक बाईं ओर पड़ोस में बैठा है। P के दाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • K

  • M

  • J

  • N

Question 2:

Eight persons J, K, L, M, N, O, P and Q are sitting around a round table facing the centre. M sits exactly between N and K. P sits second to the left of K. O sits exactly between P and Q. L sits second to the right of O. N sits immediate left of J. Who sits third to the right of P?

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक गोल मेज के परितः केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। M ठीक K और N के बीच में बैठा है। P, K के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। O ठीक Q और P के बीच में बैठा है। L, O के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। N, J के ठीक बाईं ओर पड़ोस में बैठा है। P के दाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • N

  • J

  • K

  • M

Question 3: SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024) 3

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 4:

Sujatha spends 18% of her monthly income on house seat, 40% of the income on groceries and on her children 55% of the remaining on education and others. If her only savings is Rs. 4,725 then her expenditure on 'education and others' is : /सुजाता अपनी मासिक आय का 18% घर के किराए पर, आय का 40% किराने के सामान पर और शेष का 55% अपने बच्चों की शिक्षा और अन्य पर खर्च करती है। यदि उसकी मासिक बचत 4,725 रूपए है, तो उसका खर्च 'शिक्षा और अन्य पर कितना है:

  • Rs. 5,885

  • Rs. 5,775

  • Rs. 5,875

  • Rs. 5,755

Question 5:

Two statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.

दो कथन दिए गए हैं और दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।

Statements : / कथन :

कुछ फल, मीठे हैं / Some fruits are sweet

सभी मीठे, खट्टे हैं। / All sweet are sour.

Conclusions : / निष्कर्ष :

I. कुछ फल, खट्टे हैं। / Some fruits are sour.

II. कुछ मीठे, फल नहीं हैं। / Some sweet are not fruits.

  • Only conclusion II follows from the statements

    सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है

  • Both conclusions I and II follow from the statements दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं

  • Either conclusion I or II follows from the statements निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथन के है

  • Only conclusion I follows from the statements सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है

Question 6: SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024) 6

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 7:

The price of a variety of a commodity is ₹7/kg. and that of another is 12/kg. Find the ratio in which two varieties should be mixed so that the price of the mixture is ₹10/kg.

एक वस्तु की एक किस्म का मूल्य ₹7/kg है और दूसरी किस्म का मूल्य ₹12/kg है। इन दोनों प्रजातियों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे ₹10/kg के मूल्य वाला मिश्रण प्राप्त हो सके ?

  • 3:4

  • 2:3

  • 4:5

  • 2:5

Question 8:

'Racket' is related to 'Badminton' in the same way as _____ is related to 'Cricket'.

'रैकेट', 'बैडमिंटन' से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार _____'क्रिकेट' से संबंधित है।

  • पिच / Pitch

  • बल्ला / Bat

  • अंपायर / Umpire

  • पवेलियन / Pavilion

Question 9: SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024) 3

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 10:

Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline. 

Frail 

  • Precarious 

  • Stout 

  • Brittle 

  • Horrible 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.