SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Select the most appropriate antonym of the given word.

MEAGRE

  • Premium

  • Inadequate

  • Scanty

  • Plentiful

Question 2:

If the interest rate increases, the demand for money _________.

यदि ब्याज दर बढ़ती है, तो धन की मांग _________ ।

  • बढ़ेगी / increase

  • पहले बढ़ेगी फिर घटेगी / First it will increase and then it will decrease.

  • घटेगी / decrease

  • समान रहेगी / will remain the same

Question 3:

Four letter-clusters have been given out which three are alike in some way and one is different. Select the odd letter-cluster.

दिए गए चार अक्षर-समूहों से तीन किसी न किसी प्रकार से एक समान हैं और एक उनसे असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • LPK

  • SWD

  • PSH

  • FJQ

Question 4:

The ratio of the present ages of Q and R is 3 : 4. Q will be 23 years old after 5 years. What is the present age of R. (in years)

Q और R की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 4 है। 5 वर्षों बाद Q 23 वर्ष का हो जायेगा। R की वर्तमान आयु क्या है। (वर्षो में)

  • 24

  • 26

  • 18

  • 20

Question 5:

Select the number from the given options that will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

56, 56, 54, 162, 158, ?

  • 790

  • 268

  • 456

  • 830

Question 6:

A takes 2 hours 30 minutes more than B to walk 40 km. If A doubles his speed, then he can make it in 1 hour less than B. How much time (in hours) does A require for walking a 40km distance ?

40 km की दूरी तय करने में A को B से 2 घंटे 30 मिनट अधिक लगते है । यदि A अपनी चाल को दोगुनी करता है, तो वह इसे B से 1 घंटा कम समय में तय कर सकता हैं A द्वारा 40 km की दूरी तय करने में लगने वाला समय (घंटे में ) ज्ञात करें।

  • 6

  • 5

  • 9

  • 7

Question 7:

Which of the following Vedas describes the life of the people of pre-Vedic period of India and contains a collection of 1028 hymns divided into 10 mandalas?

निम्नलिखित में से कौन-सा वेद भारत के पूर्व वैदिक काल के लोगों के जीवन का वर्णन करता है और इसमें 10 मंडलों में विभाजित 1028 सूक्तों का संग्रह है?

  • यजुर्वेद /Yajurveda

  • सामवेद / Samaveda

  • ऋग्वेद / Rigveda

  • अथर्ववेद / Atharvaveda

Question 8:

Which of the following personalities gave the name 'Odissi' to the classical dance of Odisha?

निम्नलिखित में से किस शख़्सियत ने ओडिशा के शास्त्रीय नृत्य के लिए 'ओडिसी' नाम दिया?

  • राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy

  • कविचंद्र कालीचरण पटनायक / Kavichandra Kalicharan Patnaik

  • रवीन्द्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore

  • केलुचरण महापात्र / Kelucharan Mohapatra

Question 9:

A takes 2 hours 30 minutes more than B to walk 40 km. If A doubles his speed, then he can make it in 1 hour less than B. How much time (in hours) does A require for walking a 40km distance ?

40 km की दूरी तय करने में A को B से 2 घंटे 30 मिनट अधिक लगते है । यदि A अपनी चाल को दोगुनी करता है, तो वह इसे B से 1 घंटा कम समय में तय कर सकता हैं A द्वारा 40 km की दूरी तय करने में लगने वाला समय (घंटे में ) ज्ञात करें।

  • 7

  • 9

  • 5

  • 6

Question 10:

Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को बदलने की आवश्यकता है?

64 – 8 ÷ 3 + 7 × 5 = 40

  • × और ÷

  • ÷ और +

  • ÷ और –

  • × और +

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.