SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

A takes 2 hours 30 minutes more than B to walk 40 km. If A doubles his speed, then he can make it in 1 hour less than B. How much time (in hours) does A require for walking a 40km distance ?

40 km की दूरी तय करने में A को B से 2 घंटे 30 मिनट अधिक लगते है । यदि A अपनी चाल को दोगुनी करता है, तो वह इसे B से 1 घंटा कम समय में तय कर सकता हैं A द्वारा 40 km की दूरी तय करने में लगने वाला समय (घंटे में ) ज्ञात करें।

  • 7

  • 6

  • 9

  • 5

Question 2: SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024) 2

  • 00, 75, 55, 57, 40

  • 00, 76, 97, 13, 03

  • 58, 22, 55, 12, 41

  • 33, 23, 56, 86, 40

Question 3:

From the following options choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.’

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग कर नहीं बनाया जा सकता |

CORPORATION

  • PAINT

  • POTION

  • PORTION

  • ROPE

Question 4:

When is World Health Day celebrated every year?

हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

  • 12 अप्रैल / 12 April

  • 7 अप्रैल / 7 April

  • 17 अप्रैल / 17 April

  • 20 अप्रैल / 20 April

Question 5:

Which of the following is a eukaryotic, multicellular and autotrophic organism?

निम्नलिखित में से कौन-सा यूकेरियोटिक, बहुकोशिकीय और स्वपोषी जीव है ?

  • कुकुरमुत्ता / Mushroom

  • जानवर / Animals

  • जीवाणु / Bacteria

  • पादप / Plant

Question 6:

Recently, how many years have passed since the Jallianwala Bagh massacre on 13th April?

हाल ही में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग नरसंहार के कितने वर्ष पूरे हुए हैं?

  • 100 वर्ष / 100 year

  • 105 वर्ष / 105 year

  • 75 वर्ष / 75 year

  • 90 वर्ष / 90 year

Question 7:

Who has recently won the men's doubles title in Miami Open?

हाल ही में मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब किसने जीता है?

  • इवान डोडिक और ऑस्टिन क्राजिसेक / Ivan Dodik and Austin Krajicek

  • रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन / Rohan Bopanna and Matthew Ebden

  • इवान डोडिक और मैथ्यू एबडेन / Ivan Dodik and Matthew Ebden

  • रोहन बोपन्ना और ऑस्टिन क्राजिसेक / Rohan Bopanna and Austin Krajicek

Question 8:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the correct order in which they appear in the English dictionary.

उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम में व्यवस्थापन को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।

1. Forty 2. Fortify 3. Forum 4. Forte 5. Fortitude

  • 42513

  • 34521

  • 35421

  • 45231

Question 9:

The hardness of water is expressed in _________.

जल की कठोरता को _________ में व्यक्त किया जाता है ।

  • पीपीएम / ppm

  • नार्मलता / normality

  • मोलरता / molarity

  • मोल / mole

Question 10:

Two statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.

दो कथन दिए गए हैं और दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।

Statements : / कथन :

कुछ फल, मीठे हैं / Some fruits are sweet

सभी मीठे, खट्टे हैं। / All sweet are sour.

Conclusions : / निष्कर्ष :

I. कुछ फल, खट्टे हैं। / Some fruits are sour.

II. कुछ मीठे, फल नहीं हैं। / Some sweet are not fruits.

  • Either conclusion I or II follows from the statements निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथन के है

  • Only conclusion I follows from the statements सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है

  • Only conclusion II follows from the statements

    सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है

  • Both conclusions I and II follow from the statements दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.