SSC CHSL Tier 1 (16 June 2024)
Question 1:
The average of 20 numbers is 35. If four numbers 24, 20, 21 and 27 are removed, what will be the average of the remaining numbers?
20 संख्याओं का औसत 35 है। यदि चार संख्याओं 24, 20, 21 तथा 27 को हटा दिया जाए, तो शेष संख्याओं का औसत क्या होगा?
Question 2:
What day of the week was it on 15 August 2013?
15 अगस्त 2013 को सप्ताह का कौन सा दिन था?
Question 3:
Select the most appropriate meaning of the given idiom.
Lock, stock and barrel
Question 4:
The ratio of the present ages of Q and R is 3 : 4. Q will be 23 years old after 5 years. What is the present age of R. (in years)
Q और R की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 4 है। 5 वर्षों बाद Q 23 वर्ष का हो जायेगा। R की वर्तमान आयु क्या है। (वर्षो में)
Question 5:
The hardness of water is expressed in _________.
जल की कठोरता को _________ में व्यक्त किया जाता है ।
Question 6:
A takes 2 hours 30 minutes more than B to walk 40 km. If A doubles his speed, then he can make it in 1 hour less than B. How much time (in hours) does A require for walking a 40km distance ?
40 km की दूरी तय करने में A को B से 2 घंटे 30 मिनट अधिक लगते है । यदि A अपनी चाल को दोगुनी करता है, तो वह इसे B से 1 घंटा कम समय में तय कर सकता हैं A द्वारा 40 km की दूरी तय करने में लगने वाला समय (घंटे में ) ज्ञात करें।
Question 7:
In ____________, heat is a form of energy transfer from a hotter substance to a colder substance.
____________ में, उष्मा, एक गर्म पदार्थ से ठंडे पदार्थ में ऊर्जा स्थानांतरण का एक प्रकार है ।
Question 8:
Select the option that indicates the correct arrangement of the given words in a logical and meaningful order.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों की तार्किक और सार्थक क्रम में सही व्यवस्था को इंगित करता है।
1. टिड्डा / Grasshopper
2. हवेल / Whale
3. भृंग (बीटल) / Beetle
4. मगरमच्छ / Crocodile
5. मेंढक / Frog
Question 9:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers of the given set are related with each other.
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers only, without breaking the number into its constituent digits. E.g. 13 - Mathematical operations such as addition / subtraction / multiplication on 13 etc can be performed on 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed. )
उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दिए गए समुच्चय की संख्याएँ एक दूसरे के साथ संबंधित हैं।
(नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर ही गणितीय संक्रियाएँ की जानी चाहिए। जैसे 13- मान लीजिए 13 पर गणितीय संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है। )
(361, 49, 266)
(225, 36, 180)
Question 10:
In a certain code language 'CHEAT' is written as AFGCR and 'BROKE' is written as ZPQIG. How will 'TREAT' be written in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'CHEAT' को AFGCR के रूप में लिखा जाता है और 'BROKE' को ZPQIG के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में 'TREAT' को किस प्रकार लिखा जाएगा?