Which of the following is a eukaryotic, multicellular and autotrophic organism?
निम्नलिखित में से कौन-सा यूकेरियोटिक, बहुकोशिकीय और स्वपोषी जीव है ?
पादप / Plant
कुकुरमुत्ता / Mushroom
जीवाणु / Bacteria
जानवर / Animals
पादप । कवक और जन्तु यूकेरियोटिक और बहुकोशिकीय होते हैं, लेकिन वे विषमपोषी होते हैं। जीवाणु प्रोकैरियोटिक और एककोशिकीय होते हैं।
Question 2:
Two statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.
दो कथन दिए गए हैं और दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।
Statements : / कथन :
कुछ फल, मीठे हैं / Some fruits are sweet
सभी मीठे, खट्टे हैं। / All sweet are sour.
Conclusions : / निष्कर्ष :
I. कुछ फल, खट्टे हैं। / Some fruits are sour.
II. कुछ मीठे, फल नहीं हैं। / Some sweet are not fruits.
Only conclusion II follows from the statements
सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है
Either conclusion I or II follows from the statements निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथन के है
Both conclusions I and II follow from the statements दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं
Only conclusion I follows from the statements सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है
Question 3:
At which of the following places was the Swadeshi movement formally announced on 7 August 1905?
निम्नलिखित में से किस स्थान पर 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी?
बंगाल नेशनल कॉलेज, कलकत्ता / Bengal National College, Calcutta
कलकत्ता टाउन हॉल ।
स्वदेशी आंदोलन ब्रिटिश भारत सरकार द्वारा बंगाल के विभाजन के निर्णय का प्रत्यक्ष परिणाम था। स्वदेशी आन्दोलन की विशेषताएँ: स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को प्रोत्साहन देना, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना | क्रांतिकारियों को रोकने के लिए 1911 में लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल के विभाजन को रद्द कर दिया गया था।
Question 4:
Select the option that indicates the correct arrangement of the given words in a logical and meaningful order.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों की तार्किक और सार्थक क्रम में सही व्यवस्था को इंगित करता है।
1. टिड्डा / Grasshopper
2. हवेल / Whale
3. भृंग (बीटल) / Beetle
4. मगरमच्छ / Crocodile
5. मेंढक / Frog
4, 2, 5, 1, 3
3, 5, 4, 2, 1
2, 3, 5, 4, 1
3, 1, 5, 4, 2
1. टिड्डा, 2. वेल, 3. भृंग (बीटल), 4. मगरमच्छ, 5. मेंढक इनके आकार के बढ़ते क्रम में लिखने पर -
Select the most appropriate word to fill in the blank.
Health should be our first priority and should never be _________.
neglected
discarded
suspended
declined
The correct answer is option 1 i.e. neglected
The sentence talks about health and 'health' is not something that can be 'suspended', thus option 2 is incorrect. 'Health' can 'decline' but as the sentence mentions it should not be our first priority as it is a bad thing. Option 4 is incorrect because 'health' is not something that can be 'discarded'. So we are left with Option 1 and as per the context, we need a word which means cannot be avoided.
Thus, the correct answer is option 1.
Question 6:
Which two signs need to be interchanged to make the following equation correct?
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को बदलने की आवश्यकता है?
64 – 8 ÷ 3 + 7 × 5 = 40
× और ÷
÷ और +
× और +
÷ और –
64 – 8 ÷ 3 + 7 × 5 = 40
चिह्न ÷ और – को बदलने पर,
64 ÷ 8 – 3 + 7 × 5 = 40
8 – 3 + 35 = 40
40 = 40
Question 7:
229
244
280
261
Question 8:
From the following options choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.’
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग कर नहीं बनाया जा सकता |
CORPORATION
POTION
PAINT
ROPE
PORTION
CORPORATION
दिए गए शब्द से ROPE नही बन सकता क्योंकि 'CORPORATION' शब्द में 'E' अक्षर का प्रयोग नहीं हुआ है।
Question 9:
1650
1760
1540
1430
Question 10:
Iltutmish introduced a copper coin called __________ in place of silver coin.
इल्तुतमिश ने चांदी के सिक्के के स्थान पर __________ नामक तांबे का सिक्का चलाया।
रूपक / Metaphor
रुपया / Rupee
जीतल / Jital
टंका / Tanka
जीतल ।
शम्सुद्दीन इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का तीसरा सुल्तान था। उसने चहलगानी प्रणाली की शुरुआत की। उसने टंका (चांदी) और जीतल (तांबा) नामक मुद्रा की शुरूआत की ।