Question 1:
The perimeter of a square plot is equal to the perimeter of a rectangular plot with sides 35 m and 15 m. Find the length of the side of the square plot.
किसी वर्गाकार भूखंड का परिमाप, 35 मी. और 15 मी. की भुजाओं वाले एक आयताकार भूखंड के परिमाप के बराबर है। वर्गाकार भूखंड की भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Question 3:
A vegetable vendor sold 1 kg of potatoes for Rs. 25 and earned a profit of 25%. In the evening he started selling potatoes at a profit of only 10%. At what price (in Rs) per kg did he sell the potatoes in the evening?
किसी सब्जी विक्रेता ने 1 किग्रा. आलू 25 रु. में बेचा और 25% लाभ अर्जित किया। शाम को उसने केवल 10% लाभ पर आलू बेचना शुरू
कर दिया। शाम को उसने आलू को किस कीमत (रु. में) प्रति किग्रा.
पर बेचा ?
Question 4:
Question 5:
Let x be the greatest number which when divides 448, 678 and 908 leaves remainder 11 in each case. Find the remainder obtained when 147 is divided by x.
माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।
Question 6:
What is the sum of all natural numbers between 1 to 150 which are multiples of 3?
1 से 150 तक के मध्य आने वाली सभी प्राकृत संख्याओं, जो 3 का गुणज हो का योग क्या है ?
Question 7:
Question 8:
The average monthly expenditure of a family was Rs. 10000 during the first three months of the year, Rs. 12500 during the next four months and Rs. 13500 during the last five months. If the total savings of the family during the year was Rs. 32500, what is its average monthly income (in Rs.)?
एक परिवार का औसत मासिक खर्च, वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रु.10000 था, अगले चार महीनों के दौरान रु. 12500 था और अंतिम पांच महीनों के दौरान रु.13500 था। यदि वर्ष के दौरान परिवार की कुल बचत रु. 32500 थी, तो उसकी औसत मासिक आय (रु. में) कितनी है ?
Question 9:
Question 10: