SSC CGL Tier 1 (30 June 2024)
Question 1:
The ratio of the marked price and purchase price of an item is 6 : 5. If a discount of 15 percent is given, what is the profit (in percentage)?
एक वस्तु के अंकित मूल्य तथा क्रय मूल्य का अनुपात 6 : 5 है। यदि 15 प्रतिशत की छूट दी जाए, तो लाभ ( प्रतिशत में) क्या है ?
Question 2:
Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?
दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 3:
Dandari (dance) troupes perform _________ during the Diwali festival for a fortnight with the participation of Kolam and Raj Gond tribes.
डंडारी (नृत्य) मंडलियां, कोलम और राज गोंड जनजातियों की भागीदारी के साथ एक पखवाड़े तक दिवाली के त्योहार के दौरान _________ का प्रदर्शन करती हैं।
Question 4:
A vegetable vendor sold 1 kg of potatoes for Rs. 25 and earned a profit of 25%. In the evening he started selling potatoes at a profit of only 10%. At what price (in Rs) per kg did he sell the potatoes in the evening?
किसी सब्जी विक्रेता ने 1 किग्रा. आलू 25 रु. में बेचा और 25% लाभ अर्जित किया। शाम को उसने केवल 10% लाभ पर आलू बेचना शुरू
कर दिया। शाम को उसने आलू को किस कीमत (रु. में) प्रति किग्रा.
पर बेचा ?
Question 5:
Direction - Select the correct indirect/direct form of the given sentence.
"Don't be late tomorrow morning," my mother said to me.
Question 6:
Question 7:
Study the given pattern carefully and select the number which can come in place of question mark (?).
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर हो सकती है।
12 15 ?
8 7 11
80 176 240
Question 8:
The average monthly expenditure of a family was Rs. 10000 during the first three months of the year, Rs. 12500 during the next four months and Rs. 13500 during the last five months. If the total savings of the family during the year was Rs. 32500, what is its average monthly income (in Rs.)?
एक परिवार का औसत मासिक खर्च, वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रु.10000 था, अगले चार महीनों के दौरान रु. 12500 था और अंतिम पांच महीनों के दौरान रु.13500 था। यदि वर्ष के दौरान परिवार की कुल बचत रु. 32500 थी, तो उसकी औसत मासिक आय (रु. में) कितनी है ?
Question 9:
Question 10:
Calcium hypochlorite is commonly known as ________.
कैल्शियम हाइपोक्लोराइट को सामान्यतः ________ रूप में जाना जाता है।