Question 1:
Question 2:
x and y are two numbers whose mean ratio is 9 and the third ratio is 243. What is the value of x and y?
x और y ऐसी दो संख्याएं हैं जिनका माध्य अनुपात 9 है और तृतीय अनुपात 243 है । x और y का मान क्या है ?
Question 3:
Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?
दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
Question 4:
A train can travel 40% faster than a car. Both the train and the car start from point A at the same time and reach point B, which is 70 km away from point A, at the same time. However, on the way, the train lost about 15 minutes due to halts at stations. What is the speed of the car in km/hr?
एक ट्रेन एक कार की तुलना में 40% अधिक तेजी से यात्रा कर p सकती है। ट्रेन और कार दोनों एक ही समय में बिंदु A से चलना शुरू करती हैं और बिंदु B तक एक ही समय पर पहुंचती हैं, जो कि बिंदु A से 70 किमी. दूर है। हालांकि, रास्ते में, स्टेशनों पर रुकने के चलते ट्रेन ने लगभग 15 मिनट गवां दिए थे। कार की चाल किमी / घंटा में कितनी है ?
Question 5:
Question 6:
Which of the following is a fat-soluble vitamin?
निम्नलिखित में से कौन-सा वसा में घुलनशील विटामिन है?
Question 7:
India has acquired the right to operate the overseas Sittwe port, in which country?
भारत ने विदेशी सितवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?
Question 8:
Dandari (dance) troupes perform _________ during the Diwali festival for a fortnight with the participation of Kolam and Raj Gond tribes.
डंडारी (नृत्य) मंडलियां, कोलम और राज गोंड जनजातियों की भागीदारी के साथ एक पखवाड़े तक दिवाली के त्योहार के दौरान _________ का प्रदर्शन करती हैं।
Question 9:
The famous song 'Ae Mere Watan Ke Logo' was originally sung by ________.
प्रसिद्ध गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगो' मूल रूप से ________ द्वारा गाया गया था।
Question 10:
Who is credited with starting the Gupta period?
गुप्तकाल को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?