SSC CGL Tier 1 (30 June 2024)

Question 1: Ssc Cgl Tier 1 (30 June 2024) 1

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 2:

In a certain code language, 'the light house' is written as 'zu chi pin', 'house is big' is written as 'mo tim zu' and 'the big garden' is written as 'riz tim pin'. How will 'light' be written in that code language?

किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'the light house' को 'zu chi pin', 'house is big' को 'mo tim zu' और 'the big garden' को 'riz tim pin' लिखा जाता है। इस कूट भाषा में 'light' को क्या लिखा जाएगा? 

  • mo 

  • chi 

  • riz 

  • big

Question 3:

Jainav is initially standing facing a certain direction. Then she turns 90° clockwise, after that she turns 180° anticlockwise. Then she turns 135° anticlockwise. She finally turns 180° clockwise. Now she is facing north-east direction. In which direction was Jainav initially facing before turning?

जैनव शुरू में किसी दिशा की ओर अभिमुख होकर खड़ी है। फिर वह 90° दक्षिणावर्त घूमती है, उसके बाद वह 180° वामावर्त घूमती है । फिर वह 135° वामावर्त घूमती है। वह अंत में 180° दक्षिणावर्त घूमती है। अब वह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर अभिमुख है। जैनव घूमने से पहले शुरूआत में किस दिशा की ओर अभिमुख होकर खड़ी थी ?

  • उत्तर-पश्चिम North-west

  • दक्षिण South

  • पश्चिम West

  • पूर्व East

Question 4:

Bindu, Kunal, Manoj, Neelima, Omkar, Piyush, Renu and Sundar are seated around a round table facing its centre but not necessarily in the same order. Sundar sits second to the right of Piyush. Only two persons sit between Sundar and Krunal. Omkar sits opposite Bindu, who is not the immediate neighbour of Krunal and Piyush. Neelima sits exactly next to Krunal and Bindu. Manoj sits third to the right of Bindu.

बिंदू, कुणाल, मनोज, नीलिमा, ओंकार, पीयूष, रेणु और सुंदर एक गोल मेज के परितः इसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि वे इसी क्रम में हों। सुंदर, पीयूष के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है। सुंदर और क्रुणाल के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। ओंकार, बिंदु के सामने बैठा है, जो कि क्रुणाल और पीयूष की निकटतम पड़ोसी नहीं है । नीलिमा ठीक क्रुणाल और बिंदु के पड़ोस में है। मनोज, बिंदु के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है। 

Which of the following statements is/are correct?

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? 

  • ओंकार ठीक रेणु और पीयूष के पड़ोस में है । Omkar sits immediate next to Renu and Piyush.

  • मनोज ठीक नीलिमा के पड़ोस में है । Manoj sits immediate next to Neelima.

  • सुंदर, क्रुणाल के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है । Sundar sits third to the right of Krunal

  • नीलिमा उस व्यक्ति के सामने बैठी है जो रेणु के ठीक बायें पड़ोस में बैठा है। Neelima sits opposite the person who sits immediate left of Renu.

Question 5:

Four pairs of numbers are given, out of which three are alike in some way, while one is odd.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। 

असंगत का चयन करें। Choose the odd one.

  • 432 : 324 : 231 

  • 321 : 213 : 123 

  • 798 : 897 : 798 

  • 564 : 645 : 456 

Question 6: Ssc Cgl Tier 1 (30 June 2024) 5

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 7:

Select the option in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers of the following set are related to each other.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याएं एक दूसरे से ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार निम्न सेट की संख्याएं एक दूसरे से संबंधित हैं। 

{12, 20, 32} 

  • {6, 10, 16} 

  • {18, 30, 48} 

  • {27, 49, 63} 

  • {21, 28, 56} 

Question 8:

Statements

कथन 

(i) सभी पति पुत्र हैं। All husbands are sons.

(ii) कुछ बेटे पिता हैं। Some sons are fathers.

निष्कर्ष Conclusions

(i) कुछ बेटे पति है । Some sons are husbands.

(ii) कुछ पति पिता हैं। Some husbands are fathers.

  • न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है। Neither conclusion I nor conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

  • दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है । Both conclusions I and II follow.

Question 9:

Study the given pattern carefully and select the number which can come in place of question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर हो सकती है। 

12    15    ? 

8      7      11 

80    176 240 

  • 18 

  • 19 

  • 22 

  • 27 

Question 10:

Select the number which can come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है। 

5, 9, 16, 31, 60, 119, ? 

  • 326 

  • 346 

  • 236 

  • 436 

Agniveer Men-Women Ki Bharti 4 February Se. TRE-4 Mein 80 Hazar Se Adhik Pado Par Bharti Hogi. Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald.