SSC CGL Tier 1 (30 June 2024)

Question 1:

Arrange the following words in a logical and meaningful order.

निम्नलिखित शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें। 

1. गला Throat

2. मूत्राशय Bladder 

3. पुतली Pupil

4. यकृत Liver

5. कर्णपालि Earlobe

  • 3, 5, 1, 2, 4 

  • 5, 3, 1, 4, 2 

  • 3, 5, 1, 4, 2 

  • 5, 3, 1, 2, 4 

Question 2: Ssc Cgl Tier 1 (30 June 2024) 1

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 3:

Which two signs should be interchanged to make the equation given below correct.

नीचे दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए। 

10 + 5 ÷ 10 × 8 - 10 = 16 

  • ÷ और × ÷ and ×

  • × और + × and +

  • + और ÷  + and ÷

  • – और + – and +

Question 4:

Select the option which has the same relation with the third number as the second number has with the first number.

उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या के साथ वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है। 

184 : 207 :: 208 : ? 

  • 235 

  • 234 

  • 237 

  • 344 

Question 5:

A @ B means 'A is the sister of B'.

A & B means 'A is the brother of B'.

A # B means 'A is the wife of B'.

A^ B means 'A is the mother of B'.

A + B means 'A is the father of B'.

A @ B का अर्थ है 'A, B की बहन है । 

A & B का अर्थ है 'A, B का भाई है ' ।

A # B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ' ।

A^ B का अर्थ है 'A, B की माता है'। 

A + B का अर्थ है 'A, B का पिता हैं । 

If A&C+E^G#I&K+M@O, then which of the following statements is not correct?

यदि A&C+E^G#I&K+M@O है, वो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • M, K की पुत्री है। M is the daughter of K.

  • K, O के पिता है। K is the father of O.

  • C, G के नाना है । C is the maternal grandfather of G.

  • O, K की पुत्री है। O is the daughter of K.

Question 6:

Select that group of letters which when sequentially filled in the blank spaces in the letter series will complete the given letter series.

अक्षरों के उस समूह का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर दी गई अक्षर श्रृंखला पूरी हो जाएगी। 

_swws_wwws_swwww_sss 

  • w, w, s, s 

  • w, s, w, s 

  • w, s, s, s 

  • w, s, s, w 

Question 7: Ssc Cgl Tier 1 (30 June 2024) 6

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 8:

Choose the option in which the numbers of the set share the same relationship as is shared by the numbers in the given sets. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the number into its constituent digits. E.g. operations like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed on 13-13. Separating 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्च्य की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चयों में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है । (ध्यान दें: संख्याओं को उसके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(79, 89, 101) 

(31, 41, 47) 

  • (53, 61, 67) 

  • (17, 19, 23) 

  • (29, 37, 43) 

  • (43, 47, 59) 

Question 9: Ssc Cgl Tier 1 (30 June 2024) 9

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 10:

Which two numbers should be interchanged to balance the given equation?

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा? 

6 + 28 ÷ 4 – 2 × 17 = 12 

  • 6 और 4 6 and 4

  • 17 और 4 17 and 4

  • 17 और 6 17 and 6

  • 28 और 2 28 and 2 

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?