Where is the Central Drug Research Institute of India located?
भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
मुंबई Mumbai
लखनऊ Lucknow
हैदराबाद Hyderabad
दिल्ली Delhi
केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान की स्थापना 17 फरवरी, 1951 को हुई थी। इस संस्थान का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था। यह जैव चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में एक अग्रणी अनुसंधान संस्थान है।
Question 2:
In which of these sites of Indus Civilization, evidence of water reservoirs has been found?
सिंधु सभ्यता के इनमें से किन स्थलों में जलाशयों के साक्ष्य मिले हैं?
कोट दीजी Kot Diji
लोथल Lothal
धौलावीरा Dholavira
कालीबंगा Kalibanga
धौलावीरा गुजरात के कच्छ के रण में स्थित है, इसकी खोज जे. पी. जोशी (1967-68) ने की। यह नगर आयताकार बना था। यहाँ से एक विशाल जलाशय का साक्ष्य मिलता है। सुरकोटदा से कलश शवाधान के साक्ष्य मिले हैं। रोपड़ से सेलखड़ी की मुहर, मृदभांड एवं कुल्हाड़ी आदि के साक्ष्य पाये गये हैं । यहाँ के निवासी जलसंचय की कुशल अभियान्त्रिक कला से परिचित थे ।
Question 3:
हाल ही में मालती जोशी का निधन हुआ है वे कौन थी ?
Malti Joshi has passed away recently, who was she ?
लेखिका Writer
गायिका Singer
अभिनेत्री Actress
राजनीतिज्ञ Politician
लेखिका
लेखिका मालती जोशी हिन्दी और मराठी भाषाओं में अपने काम के लिए जानी जाती थीं
उन्हें 2018 में साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था उन्हें "मालवा की मीरा " के नाम से भी जाना जाता था
Question 4:
Who among the following wrote the Sanskrit play 'Mudrarakshasa'?
निम्नलिखित में से किसने संस्कृत नाटक 'मुद्राराक्षस' लिखा था ?
कालीदास Kalidasa
विशाखदत्त Vishakhadatta
सोमदेव Somdev
नागार्जुन Nagarjuna
'मुद्राराक्षस' संस्कृत का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नाटक है। इस संस्कृत नाटक के लेखक विशाखदत्त थे । इस नाटक में चाणक्य और चन्द्रगुप्त मौर्य के जीवन से सम्बन्धित घटनाओं एवं चाणक्य की राजनीतिक सफलताओं का विश्लेषण मिलता है। इस नाटक को हिन्दी में सर्वप्रथम अनुवादित करने का श्रेय भारतेन्दु हरिशचन्द्र को प्राप्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार थे । देवीचन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् विशाखदत्त की अन्य रचनाएँ हैं ।
Question 5:
The feeling of 'brotherhood' in the Indian Constitution is inspired by which country?
भारत के संविधान में 'भाईचारे' की भावना किस देश से प्रेरित है?
फ्रांस France
आयरलैंड Ireland
इटली Italy
अमेरिका America
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व (भाईचारा ) का विचार फ्रांसीसी क्रांति से प्रेरित है जबकि प्रस्तावना का विचार अमेरिका से तथा प्रस्तावना की भाषा आस्ट्रेलियाई संविधान से प्रेरित है।
Question 6:
हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है?
Recently which High Court has asked to declare the severe heat and cold wave as a national disaster?
मुंबई उच्च न्यायालय Mumbai High Court
इलाहाबाद उच्च न्यायालय Allahabad High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय Rajasthan High Court
दिल्ली उच्च न्यायालय Delhi High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से भीषण गर्मी से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने को कहा है।
न्यायालय ने कहा है कि भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत है ।
Question 7:
Which of the following statements is correct regarding 'El Nino'?
'अल नीनो' (El Nino) के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
भारत' 'अल नीनों' से प्रभावित नहीं है। India is not affected by 'El Nino'.
यह प्रशांत महासागर के पृष्ठीय जल का असामान्य रुप से ठंडा होना है। It is the abnormally cold surface water of the Pacific Ocean.
यह प्रशांत महासागर के सतही जल का असामान्य रुप से गर्म होना है। It is the abnormally warm surface water of the Pacific Ocean.
इसकी उत्पत्ति भूमध्य सागर से होती है । It originates from the Mediterranean Sea.
प्रशांत महासागर के भूमध्य क्षेत्र के समुद्र तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आए बदलाव के लिए उत्तरदायी समुद्री घटना को अल-नीनो कहा जाता है। इसके परिणाम स्वरूप समुद्र के सतह के जल का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। यह दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित इक्वाडोर और पेरू देशों के तट पर होती है । अल नीनो का एक प्रभाव यह होता है कि इससे वर्षा के प्रमुख क्षेत्र बदल जाते हैं। परिणामस्वरूप विश्व के ज्यादा वर्षा वाले क्षेत्रों में कम वर्षा और कम वर्षा वाले क्षेत्रों में ज्यादा वर्षा होने लगती है ।
Question 8:
Kenduli Fair is organised in ________.
केंडुली उत्सव (Kenduli Fair) ________ में आयोजित किया जाता है।
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राजस्थान Rajasthan
पश्चिम बंगाल West Bengal
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केंडुली मेला (केंडुली उत्सव) पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के प्रसिद्ध कवि जयदेव के जन्मस्थान केंडुली में आयोजित होने वाला मेला है। यह मेला मकर संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित होता है। यह बाउल समुदाय से संबंधित है।
Question 9:
Constitution Day of India is celebrated on ______-
भारत का संविधान दिवस (Constitution Day) ______को मनाया जाता है-
27 नवम्बर 27 November
25 नवम्बर 25 November
24 नवम्बर 24 November
26 नवम्बर 26 November
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को बनकर तैयार हुआ था। इसी उपलक्ष्य में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
Question 10:
हाल ही में, भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (IVMA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Recently, who has been appointed the President of Indian Vaccine Manufacturers Association (IVMA)?
अदार सी पूनावाला Adar C Poonawala
मंयक पाठक Mayank Pathak
कृष्णा एम एला Krishna M Ella
इनमें से कोई नहीं None of these
कृष्णा एम एला
भारत बायोटेक के सह-संस्थापक कृष्णा एम एला 2024 2026 के लिए 'भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (आईवीएमए) के प्रमुख बनाये गए हैं।
वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार सी पूनावाला का स्थान लेंगे।