RPF Constable/SI (16 June 2024)
Question 1:
When an object is freely released from a certain height, what is the effect on its energy?
जब किसी वस्तु को एक निश्चित ऊँचाई से स्वतंत्र रूप से छोड़ा जाता है, तो उसकी ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Question 2:
What is the smallest number which when divided by 8, 10, 12 leaves remainder 5 in each case but when divided by 13 leaves nothing remainder?
वह छोटी-से-छोटी संख्या कौन-सी है जिसमें 8, 10, 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 5 शेष बचे परंतु 13 से भाग देने पर कुछ भी शेष न बचे ?
Question 3:
The structure of producing decorative handwriting is called ________.
सजावटी लिखावट के निर्माण की संरचना को ________कहा जाता है।
Question 4:
Out of the four numbers given below, three numbers are alike in some way and one number is odd. Choose the odd number.
नीचे दी गई चार संख्याओं में से तीन संख्याएं किसी तरीकें से एक समान है और एक संख्या असंगत है। उस असंगत संख्या का चयन करें।
Question 5:
A is standing 13th from the start of the queue and there are 2 persons between A and B. B is standing after A. If first 8 persons are removed from the queue then what will be the position of B from the start of the queue?
A कतार के आरंभ से 13वें स्थान पर खड़ा है तथा A और B के बीच 2 व्यक्ति हैं। B, A के बाद खड़ा है। यदि कतार से पहले 8 व्यक्तियों को हटा दिया जाता है तो कतार के आरंभ से B का स्थान क्या होगा?
Question 6:
If all the numbers in the given arrangement are removed, then which of the following letter will be at the ninth place to the left of S?
यदि दिए गए विन्यास में सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो S के बांई ओर नौंवें स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर होगा ?
2 R Q 4 A 5 $ I ^ 9 R # E % 8 S * P
Question 7:
Which of the following fractions are in descending order?
निम्न में से कौन सी भिन्नें अवरोही क्रम में है?
Question 8:
________ due to the formation of plasma phase in stars.
________ तारों में प्लाज्मा चरण के गठन के कारण।
Question 9:
P + Q means that 'P is the father of Q'
P - Q means that 'P is the mother of Q'
P * Q means that 'P is the sister of Q'
P % Q means that 'P is the brother of Q'
P + Q का अर्थ है कि 'P, Q के पिता हैं'
P - Q का अर्थ है कि 'P, Q की माता है '
P * Q का अर्थ है कि 'P, Q की बहन है।
P % Q का अर्थ है कि 'P, Q का भाई है
If A - B % C * D + E, then how is A related to E?
यदि A - B % C * D + E है, तो A का E से क्या संबंध है?
Question 10:
The marked price of an item is Rs 740. After a discount of 15% and x% respectively, it is sold for Rs 566.10. What is the value of x?
किसी वस्तु का अंकित मूल्य 740 रु. है। लगातार 15% और x%, छूट के बाद यह 566.10 रु. में बेच दी जाती है। x का मान क्या है ?