RPF Constable/SI (16 June 2024)

Question 1:

How many positive factors does 288 have?

288 के कितने धनात्मक गुणनखंड है ?

  • 18

  • 10

  • 15

  • 16

Question 2:

If ₹10000 is invested at 20% per annum at half-yearly compound interest, then the amount after 18 months will be.

यदि छमाही चक्रवृद्धि ब्याज पर 20% वार्षिक की दर से ₹10000 निवेश किए जाते हैं, तब 18 माह बाद राशि होगी।

  • ₹13140

  • ₹13310

  • ₹13000

  • ₹16000

Question 3:

Who is known as the father of gymnastics?

जिम्नास्टिक के पिता के रूप में किसे जान जाता है? 

  • फ्रेडरिक लुडविग जॉन Friedrich Ludwig John

  • कोही उचीमुरा Kohei Uchimura

  • पीटर विटमार Peter Witmar

  • मैक्स व्हिटलॉक Max Whitlock

Question 4:

In a certain code language, if FAMOUS is written as FMAUOS, then how will LEGEND be written in that code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में यदि FAMOUS को FMAUOS के रूप में लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में LEGEND को कैसे लिखा जाएगा? 

  • ELEGDN

  • LNEGEL 

  • GELDNE 

  • LGENED 

Question 5:

Arrange the given words based on logic and meaning.

दिए गए शब्दों को तर्क और अर्थ के आधार पर व्यवस्थित कीजिए । 

1. डेकामीटर Decameter

2. मिलीमीटर Millimeter

3. हेक्टोमीटर Hectometer

4. सेंटीमीटर Centimeter

5. डेसीमीटर Decimeter

  • 3, 1, 5, 4, 2 

  • 3, 1, 5, 2, 4 

  • 5, 1, 3, 2, 4 

  • 2, 1, 5, 3, 4 

Question 6:

62% of the population of a city is educated. If the number of illiterate people in the city is 24567, then what is the number of educated people?

एक शहर की 62% जनसंख्या शिक्षित है। यदि शहर में अशिक्षित लोगों की संख्या 24567 है, तो शिक्षित लोगों की संख्या कितनी है?

  • 35688

  • 41823

  • 64650

  • 40083

Question 7:

If the ratio of three numbers is 1 : 3 : 4 and twice the sum of the numbers is 80, then find the ratio of the squares of the numbers.

यदि तीन संख्याओं का अनुपात 1 : 3 : 4 है और संख्याओं के योगफल का दोगुना 80 है, तो संख्याओं के वर्गों का अनुपात ज्ञात करें।

  • 9 : 81 : 144

  • 25 : 255 : 500

  • 1 : 9 : 16

  • 4 : 36 : 64

Question 8:

A vendor buys oranges at 5 for Rs 6 and sells them at 2 for Rs 3. What will be the result?

एक विक्रेता 6 रु. में 5 के हिसाब से संतरे खरीदता है और 3 रु. में 2 के हिसाब से बेच देता है। इसका क्या परिणाम होगा ?

  • 20% लाभ

  • 25% लाभ

  • 25% हानि

  • 20% हानि

Question 9:

Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW

  • PRVW

  • QSUW

  • QRUW

  • QSVW

Question 10:

Who was not awarded the Nobel Prize in 1922 for work on the structure of the atomic structure?

परमाणु संरचना की संरचना पर काम के लिए 1922 में किसी को नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया था ? 

  • अर्नेस्ट रदरफोर्ड Ernest Rutherford

  • जेम्स चाडविक James Chadwick

  • जे. जे. थॉमसन J.J. Thomson

  • निल्स बोह्र Nils Bohr

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.