RPF Constable/SI (16 June 2024)
Question 1:
Which Charter Act ended the monopoly business of the East India Company in India?
किस चार्टर कानून ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार कारोबार को खत्म कर दिया?
Question 2:
Question 3:
Which article cannot be suspended during an emergency?
आपातकाल के समय किस अनुच्छेद को निलंबित नहीं किया जा सकता है?
Question 4:
Select the number which will come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान आएगी।
12, 60, 65, 325, 330 ?
Question 5:
A vendor buys oranges at 5 for Rs 6 and sells them at 2 for Rs 3. What will be the result?
एक विक्रेता 6 रु. में 5 के हिसाब से संतरे खरीदता है और 3 रु. में 2 के हिसाब से बेच देता है। इसका क्या परिणाम होगा ?
Question 6:
Which country is known as the "Land of the Rising Sun"?
किस देश को "उगते सूरज की भूमि" के रूप में जान जाता है?
Question 7:
The pituitary gland is connected to ________.
पिट्यूटरी ग्रंथि ________ से जुड़ी है।
Question 8:
Amravati style of architecture belongs to which state?
अमरावती शैली की वास्तुकला किस राज्य से संबंधित है?
Question 9:
When was the Delhi High Court established in India?
भारत में दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ?
Question 10:
In a certain code language, if 'GREEN' is written as '209222213', 'BLUE' is written as '2515622', then how will 'WHITE' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, यदि 'GREEN' को '209222213' लिखा जाता है, 'BLUE' को '2515622' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'WHITE' को किस प्रकार लिखा जाएगा?