RPF Constable/SI (16 June 2024)
Question 1:
The Parliament of India consists of ________.
भारत की संसद ________में शामिल है।
Question 2:
Question 3:
Question 4:
A vendor buys oranges at 5 for Rs 6 and sells them at 2 for Rs 3. What will be the result?
एक विक्रेता 6 रु. में 5 के हिसाब से संतरे खरीदता है और 3 रु. में 2 के हिसाब से बेच देता है। इसका क्या परिणाम होगा ?
Question 5:
A is standing 13th from the start of the queue and there are 2 persons between A and B. B is standing after A. If first 8 persons are removed from the queue then what will be the position of B from the start of the queue?
A कतार के आरंभ से 13वें स्थान पर खड़ा है तथा A और B के बीच 2 व्यक्ति हैं। B, A के बाद खड़ा है। यदि कतार से पहले 8 व्यक्तियों को हटा दिया जाता है तो कतार के आरंभ से B का स्थान क्या होगा?
Question 6:
Find the positive number, to which on adding 15, the number obtained is equal to 100 times the reciprocal of the original number.
वह धनात्मक संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमें 15 जोड़ने पर प्राप्त संख्या, मूल संख्या के व्युत्क्रम के 100 गुने के बराबर होती है।
Question 7:
Who is known as the father of gymnastics?
जिम्नास्टिक के पिता के रूप में किसे जान जाता है?
Question 8:
Select the option which is related to the seventh number in the same way as the second number is related to the first number, the fourth number is related to the third number and the sixth number is related to the fifth number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो सातवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से, चौथी संख्या तीसरी संख्या से और छठी संख्या पांचवीं संख्या से संबंधित है।
20 : 5 :: 56 : 8 :: 12 : 4 :: 42 : ?
Question 9:
Amravati style of architecture belongs to which state?
अमरावती शैली की वास्तुकला किस राज्य से संबंधित है?
Question 10:
Number B is 17.5% less than number A, while number C is 22.5% more than number B. If the value of C is given as 8085, find the value of A.
संख्या B, संख्या A से 17.5% कम है, जबकि संख्या C, संख्या B से 22.5% अधिक है। यदि C का मान 8085 दिया गया है, तो A का मान ज्ञात कीजिए।