RPF Constable/SI (16 June 2024)
Question 1:
If the number 645A2879B8 is divisible by both 8 and 9, then the smallest possible values of A and B will be ____.
यदि संख्या 645A2879B8, 8 और 9 दोनों से विभाज्य है, तो A और B के सबसे छोटे संभव मान, ____होंगे।
Question 2:
Select the figure from the following options which will come in place of question mark (?) in the above figure.
निम्न विकल्पों से उस चित्र का चयन कीजिए जो उपरोक्त चित्र में प्रश्न-चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा?
Question 3:
If the ratio of three numbers is 1 : 3 : 4 and twice the sum of the numbers is 80, then find the ratio of the squares of the numbers.
यदि तीन संख्याओं का अनुपात 1 : 3 : 4 है और संख्याओं के योगफल का दोगुना 80 है, तो संख्याओं के वर्गों का अनुपात ज्ञात करें।
Question 4:
What is the jelly-like substance present between the nucleus and the cell membrane called?
केन्द्रक एवं कोशिका झिल्ली के मध्य एक जेली के समान मौजूद पदार्थ को क्या कहते हैं?
Question 5:
Question 6:
Out of the four numbers given below, three numbers are alike in some way and one number is odd. Choose the odd number.
नीचे दी गई चार संख्याओं में से तीन संख्याएं किसी तरीकें से एक समान है और एक संख्या असंगत है। उस असंगत संख्या का चयन करें।
Question 7:
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन कहाँ किया?
Where did Prime Minister Modi recently inaugurate India's longest transport tunnel?
Question 8:
हाल ही में पंकज उधास का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे? Pankaj Udhas passed away recently; he was related to which field?
Question 9:
four of the following five are alike in a certain way so form a group. Which one does not belong to that group?
निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन सा उस समूह से नहीं है ?
Herd, Flock, Shoal, Pride, Lion
Question 10:
Two pipes P and Q fill a tank in 15 and 20 minutes respectively. They are both opened, but after 4 minutes P is closed. In how much time from the beginning the tank gets filled?
दो पाइप P और Q एक टैंक को क्रमश: 15 और 20 मिनट में भरते हैं। वे दोनों खोले जाते हैं, लेकिन 4 मिनट के बाद P बंद कर दिया जाता है। शुरू से कितने समय में टैंक भरता है?