RPF Constable/SI (16 June 2024)

Question 1:

Two persons, A and B, are standing at the same point. A walks 6 km towards east, turns right and walks 4 km and turns left and walks 2 km. B walks 3 km west, turns right and walks 2 km, again turns right and walks 11 km. How far is A from B?

दो व्यक्ति, A और B, समान बिंदु पर खड़े हैं। A, 6 km पूर्व की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 4 km चलता है और बाएँ मुड़ता है तथा 2 km चलता है। B, 3 km पश्चिम की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 2 km चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 11 km चलता है। A, B से कितनी दूर है? 

  • 6km 

  • 10 km 

  • 8 km 

  • 12 km 

Question 2:

Select the option which has the same relation with the sixth letter-cluster as the first letter-cluster has with the second letter-cluster and the third letter-cluster has with the fourth letter-cluster. LST :

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका छठे अक्षर- समूह से वही सम्बन्ध है, जो पहले अक्षर समूह का दूसरे अक्षर-समूह से है और तीसरे अक्षर-समूह का चौथे अक्षर-समूह से है। 

LST : MQW :: KOP : LMS :: ? : HNT 

  • EQP 

  • FNP 

  • GPQ 

  • FPQ 

Question 3:

Which is the highest plateau in the world?

विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?

  • दक्कन का पठार Deccan Plateau

  • तिब्बत का पठार Tibetan Plateau

  • पूर्वी अफ्रीकी पठार East African Plateau

  • पश्चिमी पठार Western Plateau

Question 4:

Which article cannot be suspended during an emergency?

आपातकाल के समय किस अनुच्छेद को निलंबित नहीं किया जा सकता है? 

  • अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 Article 23 and Article 24

  • अनुच्छेद 22 और अनुच्छेद 23 Article 22 and Article 23

  • अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21 Article 20 and Article 21

  • अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 43 Article 19 and Article 43

Question 5:

A man completes a piece of work in 15 days by working 4 hours per day for the first 5 days, 5 hours per day for the next 5 days and 6 hours per day for the last 5 days. If he works 8 hours per day with a half-hour lunch break, in how many days will he complete the said work?

एक आदमी किसी कार्य को पहले 5 दिनों में 4 घंटे प्रति दिन, अगले 5 दिनों में 5 घंटे प्रति दिन और अंतिम 5 दिनों में 6 घंटे प्रति दिन कार्य करके 15 दिनों में पूरा करता है। यदि वह आधे घंटे के लंच ब्रेक के साथ प्रति दिन 8 घंटे काम करता है तो वह उक्त कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?

  • 7.5 दिन

  • 8 दिन

  • 12 दिन

  • 10 दिन

Question 6: RPF Constable/SI (16 June 2024) 3

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 7:

The pituitary gland is connected to ________.

पिट्यूटरी ग्रंथि ________ से जुड़ी है। 

  • ग्लूकोमा Glaucoma

  • मस्तिष्क Brain

  • अग्न्याशय Pancreas

  • फेफड़े Lungs

Question 8:

The events of Buddha's life are given in __________.

बुद्ध के जीवन की घटनाओं को __________ में दिया गया है। 

  • बोद्ध Buddha

  • पिता Father

  • जातक कथा Jataka Katha

  • त्रिरत्न Triratna

Question 9:

Mohan moved ahead for some distance and turned left. Again he turned right twice and is facing east. In which direction did he start moving from the starting point?

मोहन कुछ दूरी तक आगे बढ़ा और बायें मुड़ गया। फिर से वह दो बार दाईं ओर मुड़ां वह पूर्व की ओर मुंह कर रहा है। वह प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में बढ़ना शुरू हुआ? 

  • दक्षिण South

  • उत्तर North

  • दक्षिण पश्चिम South West

  • दक्षिण पूर्व South East

Question 10:

Which country is known as the "Land of the Rising Sun"?

किस देश को "उगते सूरज की भूमि" के रूप में जान जाता है? 

  • न्यूजीलैंड New Zealand

  • दक्षिण कोरिया South Korea

  • जापान Japan

  • ऑस्ट्रेलिया Australia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.