According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है?
तेलुगू / Telugu
मराठी / Marathi
बंगाली / Bengali
तमिल / Tamil
जनगणना 2011 के अनुसार प्रश्नगत विकल्पों में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा तमिल है। जबकि सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है । संस्कृत आठवीं अनुसूची की सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है।
Question 2:
By what other name is the 'Gudi Padwa festival' known in Karnataka, Telangana and Andhra Pradesh?
कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 'गुड़ी पड़वा त्योहार को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
अक्षय तृतीय / Akshaya Tritiya
पोंगल / Pongal
उगादी / युगादी / Ugadi / Yugadi
बैसाखी / Baisakhi
गुड़ी पड़वा या वर्ष प्रतिपदा चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है। इस दिन हिन्दू नववर्ष का आरम्भ माना जाता है। कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गुड़ी पड़वा को उगादी/युगादी के नाम से जाना जाता है।
Question 3:
Shubha Mudgal is related to ___________.
शुभा मुद्गल ___________ से संबंधित है।
भित्ति चित्रण / Wall painting
खेल / Sports
शास्त्रीय नृत्य / Classical dance
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत / Hindustani classical music
शुभा मुद्गल हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, ख्याल, ठुमरी, दादरा की भारत की एक प्रसिद्ध गायिका है। इन्हें सन् 2000 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।
Question 4:
On which day is International Yoga Day celebrated?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
21 जून / 21 June
24 जुलाई / 24 July
13 जून / 13 June
21 मई / 21 May
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिन को सेलिब्रेट करने की पहल की थी, जिसके बाद 21 जून को 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' मनाया गया ।
Note :- 21 जून, 2015 को पहला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।
Question 5:
Who received the first Nobel Prize for Physics in India?
भारत में, भौतिक विज्ञान के लिए, प्रथम नोबेल पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
डॉ. सी. वी. रमन / Dr. C.V. Raman
प्रोफेसर नार्लीकर / Professor Narlikar
डॉ. हरगोबिन्द खुराना / Dr. Hargobind Khurana
प्रोफेसर सी. एन. आर. राव / Professor C.N.R. Rao
सी.वी. रमन भारतीय भौतिक शास्त्री थे। प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया।
Question 6:
Who holds the record of winning the highest number of National Film Awards in total?
कुल मिलाकर सर्वाधिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
सत्यजीत रे / Satyajit Ray
शबाना आज़मी / Shabana Azmi
जावेद अख्तर / Javed Akhtar
अजय देवगन /Ajay Devgan
विश्व में भारतीय फिल्मों को नई पहचान दिलाने वाले सत्यजीत रे को भारत रत्न (1992) के अतिरिक्त पद्म श्री (1958), पद्म भूषण (1965), पद्म विभूषण (1976) और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (1967) से सम्मानित किया गया है। ऑस्कर अवार्ड के अलावा सर्वाधिक 32 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने का रिकार्ड इनके नाम दर्ज है।
Question 7:
In which state is the Parshvanath Temple located?
पार्श्वनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
केरल / Kerala
कर्नाटक / Karnataka
राजस्थान / Rajasthan
पार्श्वनाथ मन्दिर, मध्य प्रदेश के खजुराहो ( जिला छतरपुर) में एक सुप्रसिद्ध जैन मंदिर है। पार्श्वनाथ मंदिर खजुराहो मंदिर समूहों का निर्माण चन्देल शासकों द्वारा 10वीं ई. से 12वीं ई. के मध्य कराया गया था ।
Question 8:
Who among the following was one of the early leaders of the 'Prarthana Samaj' movement?
इनमें से कौन 'प्रार्थना समाज' आंदोलन के शुरुआती नेताओं में से एक थे?
महादेव गोविंद रानाडे / Mahadev Govind Ranade
स्वामी सहजानंद / Swami Sahajanand
केशव चंद्र सेन / Keshav Chandra Sen
बालक सिंह / Balak Singh
वर्ष 1867 में डॉ० आत्माराम पांडुरंग द्वारा बाम्बे में प्रार्थना समाज की स्थापना की गई थी। इस समाज के दो महान सदस्य आर. सी. भंडारकर और न्यायमूर्ति महादेव गोविन्द रानाडे थे । इस समाज का उद्देश्य जाति प्रथा का विरोध, स्त्री-पुरुष विवाह की आयु में वृद्धि, विधवा-विवाह, स्त्री शिक्षा आदि को प्रोत्साहन प्रदान करना ।
Question 9:
When the Cabinet Mission came to India, which political party was in power in England?
जब कैबिनेट मिशन भारत आया था, तो इंग्लैंड में कौन सा राजनीतिक दल सत्ता में था ?
लिबरल पार्टी / Liberal Party
कंजरवेटिव पार्टी / Conservative Party
डेमोक्रेटिक पार्टी / Democratic Party
लेबर पार्टी / Labour Party
कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के वक्त इंग्लैंड में लेबर पार्टी की सरकार थी जिसके तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे। लेबर पार्टी की स्थापना 1900 ई. में हुई थी । उल्लेखनीय है कि, 24 मार्च 1946 ई. को कैबिनेट मिशन दिल्ली पहुँचा ।
Question 10:
Which of the following is the largest natural freshwater lake in India?
निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक मीठे पानी की झील है?
बारापानी / Barapani
लोकटक / Loktak
वूलर / Wular
श्रीमताल / Shrimtal
वूलर झील भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक मीठे पानी की झील है। ओडिशा की चिल्का झील भारत एवं एशिया की सबसे बड़ी एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी लैगून झील है।