Jharkhand Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

'Srinath Veer Mhaskoba' festival is the main festival of which state?

'श्रीनाथ वीर म्हस्कोबा' उत्सव किस राज्य का प्रमुख उत्सव है ?

  • बिहार / Bihar

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • केरल / Kerala

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Question 2: Jharkhand Police Constable (30 June 2024) 1

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 3:

The excess of revenue expenditure compared to the revenue receipts of the government is called _______.

सरकार की राजस्व प्राप्तियों की तुलना में राजस्व व्यय की अधिकता को _______  कहा जाता है।

  • राजस्व घाटा / Revenue Deficit

  • पूंजीगत व्यय / Capital expenditure

  • पूंजीगत प्राप्ति / Capital receipts

  • आयकर / Income tax

Question 4:

Recently Sudha Murthy was nominated to the Rajya Sabha, in which year was she awarded the Padma Bhushan?

हाल ही में सुधा मूर्ती को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया, इन्हें किस वर्ष पद्म भूषण दिया गया  था ?

  • 2021

  • 2024

  • 2023

  • 2022

Question 5:

इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं

  • कमल - जलज, पंकज, सरोज

  • सरस्वती - गिरा, भारती, वाणी

  • सूर्य - दिवस, याम, वासर

  • पुष्प- कुसुम, फूल, सुमन

Question 6:

What is the primary function of money?

मुद्रा का प्राथमिक कार्य क्या है?

  • यह वस्तु का भंडार है । / It is a store of goods

  • यह डेबिट का आधार है / It is the basis of debit

  • यह विनिमय का माध्यम है। / It is a medium of exchange.

  • यह आय के वितरण का आधार है । / It is the basis of distribution of income.

Question 7:

Who among the following was one of the early leaders of the 'Prarthana Samaj' movement?

इनमें से कौन 'प्रार्थना समाज' आंदोलन के शुरुआती नेताओं में से एक थे?

  • महादेव गोविंद रानाडे / Mahadev Govind Ranade

  • बालक सिंह / Balak Singh

  • स्वामी सहजानंद / Swami Sahajanand

  • केशव चंद्र सेन / Keshav Chandra Sen

Question 8:

सूई धागे के आविष्कार के पीछे उद्देश्य रहा होगा।

  • शीतोष्ण से बचने व शरीर को सजाने का

  • फटे पुराने कपड़े सीने का

  • काँटे निकालने का

  • कान-नाक छिदवाने का

Question 9:

नवाब साहब ने खिड़की के बाहर देखकर 'दीर्घ निःश्वास' क्यों लिया?

  • उन्हें डर था कि लेखक उनके खीरे की फाँकों को बाहर न फेंक दे

  • खिड़की के बाहर से धूल मिट्टी उड़कर खीरों को खराब न कर दे

  • खिड़की से हवा आकर नमक-मिर्च न उड़ा दे

  • वे दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे पर अंदर से ऐसा करना नहीं चाहते थे

Question 10:

The Prime Minister of which country has come on an official visit to India on 26 March 2024 –

26 मार्च, 2024 को किस देश के प्रधानमंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं –

  • चीन / China

  • नेपाल / Nepal

  • भूटान / Bhutan

  • जापान / Japan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.