Jharkhand Police Constable (30 June 2024)
Question 1:
अर्द्धशासकीय पत्र के सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है ?
Question 2:
'गंगाजल' शब्द में समास का भेद बताइये -
Question 3:
'उपाय वही सही होता है जिसका लोहा विरोधी भी मानें' - इसके लिए सही लोकोक्ति है -
Question 4:
The price of an item is increased by 20%, and two successive discounts of 5% each are given on it. In this case the selling price of the item will be ______ more than its purchase price.
एक वस्तु के मूल्य में 20% की वृद्धि की जाती है, और उस पर प्रत्येक 5% की दो क्रमिक छूटें दी जाती हैं। इस स्थिति में वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से ______ अधिक होगा।
Question 5:
If Sinx=4/5 then Cosecx+Cotx=
यदि Sinx=4/5 तब Cosecx+Cotx=
Question 6:
'अभिभावकों ने बच्चे के प्रति पर्याप्त ध्यान दिया है।'- इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग किया है?
Question 7:
आवर्तक' का विपरीतार्थक शब्द है
Question 8:
Which of the following fundamental duties has been added by the 86th amendment of the Constitution in 2002?
इनमें से कौन सा मूल कर्तव्य 2002 में संविधान के 86 वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया है?
Question 9:
समय का आदर करना ही उसका सदुपयोग करना है। जो व्यक्ति समय की सही कीमत जान लेता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त कर पाता है। यह धन से भी अधिक महत्वपूर्ण है। धन खोने पर वापस पाया जा सकता है परन्तु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सकता है। छात्रों के जीवन में इसका अधिक महत्त्व है। जो छात्र इस उम्र में समय की कद्र करना छू सीख जाते हैं, वह भविष्य में तरक्की की ऊँचाईयों को लेते हैं। चाणक्य, गाँधी जी, गाँधी जी, अशोक आदि ने समय का सदुपयोग कर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए। जीवन का प्रत्येक क्षण भविष्य का निर्माता है। जो लोग इसके महत्त्व को नहीं समझ पाते, वे केवल हाथ मलते रह जाते हैं। हम चाहे विश्राम कर लें परंतु समय कभी विश्राम नहीं करता। समय के प्रति सजगता मानव जीवन के लिए उपयोगी है। अतः छात्रों को समय की कीमत पहचानकर इसका सार्थक उपयोग करना चाहिए।
छात्रों के लिए समय का सदुपयोग अधिक आवश्यक क्यों है?
Question 10:
'Srinath Veer Mhaskoba' festival is the main festival of which state?
'श्रीनाथ वीर म्हस्कोबा' उत्सव किस राज्य का प्रमुख उत्सव है ?