Jharkhand Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

In which state is Gandhi Sagar Dam located?

गाँधी सागर बांध किस राज्य में स्थित है?

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • पश्चिम बंगाल / West Bengal

Question 2:

'उलटी माला फेरना' दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा प्रस्तुत मुहावरे का सही अर्थ दर्शाता है?

  • किसी का बुरा सोचना

  • गलत काम करना

  • ठगना

  • व्यंग्य करना

Question 3:

According to the 2011 census of India, which of the following is the least spoken language in the country?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा निम्न में से कौन सी है?

  • तमिल / Tamil

  • बंगाली / Bengali

  • तेलुगू / Telugu

  • मराठी / Marathi

Question 4:

निम्नलिखित वाक्य का प्रकार क्या है?

" बहुत सुन्दर मकान है।''

  • विधिवाचक

  • निषेधवाचक

  • इच्छावाचक

  • विस्मयादिबोधक

Question 5:

Which of the following fundamental duties has been added by the 86th amendment of the Constitution in 2002?

इनमें से कौन सा मूल कर्तव्य 2002 में संविधान के 86 वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया है?

  • देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे / Defend the country and serve the nation when called upon to do so.

  • स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करें। / Cherish and follow the high ideals that inspired our national movement for independence.

  • यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे / If a parent or guardian, provide educational opportunities to his child or ward, as the case may be, between the age of six and fourteen years.

  • सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे / Protect public property and stay away from violence.

Question 6:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अनेकार्थी शब्द है?

  • अंक

  • दोस्त

  • परिवार

  • कबूतर

Question 7:

अर्द्धशासकीय पत्र के सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है ?

  • औपचारिक शब्दों से आरंभ करने की आवश्यकता नहीं होती ।

  • यह पत्र अन्य पुरुष में लिखा जाता है।

  • प्रायः समान स्तर के अधिकारी के साथ ऐसा पत्र व्यवहार होता है।

  • इसका स्वरूप व्यक्तिगत पत्र के समान होता है।

Question 8:

Where is the National Rail Museum of India located?

भारत का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है?

  • शिमला / Shimla

  • कोलकाता / Kolkata

  • दार्जिलिंग / Darjeeling

  • नई दिल्ली / New Delhi

Question 9:

The greatest common factor (HCF) of two numbers is always 1, when :

दो अलग-अलग संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (HCF) हमेशा 1 होता है, जब :

  • दोनों संख्याएं सम संख्याएं होती हैं Both the numbers are even numbers

  • दोनों संख्याएं विषम संख्याएं होती हैं Both the numbers are odd numbers

  • एक संख्या विषम होती है और दूसरी संख्या सम होती है। One number is odd and the other is even.

  • दोनों संख्याएं अभाज्य संख्याएं होती हैं Both the numbers are prime numbers

Question 10:

The price of an item is increased by 20%, and two successive discounts of 5% each are given on it. In this case the selling price of the item will be ______ more than its purchase price.

एक वस्तु के मूल्य में 20% की वृद्धि की जाती है, और उस पर प्रत्येक 5% की दो क्रमिक छूटें दी जाती हैं। इस स्थिति में वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से ______ अधिक होगा।

  • 6.9%

  • 8.3%

  • 9.2%

  • 7.8%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.