Jharkhand Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

'पुस्तकालय' शब्द किस समास का उदाहरण है?

  • द्वंद

  • तत्पुरुष

  • कर्मधारय

  • बहुव्रीहि

Question 2:

'गंगाजल' शब्द में समास का भेद बताइये -

  • अव्ययीभाव

  • द्वन्द्व

  • कर्मधारय

  • तत्पुरुष

Question 3:

निम्नलिखित वाक्यों में से अपादान कारक का उदाहरण कौन-सा है?

  • उपर्युक्त सभी

  • मुझे आपसे बहुत डर लगता है।

  • सीता गीता से अच्छा गाती है।

  • राधा घर से निकली।

Question 4:

आवर्तक' का विपरीतार्थक शब्द है

  • अनावर्तक

  • प्रवर्तक

  • आवृत

  • प्रकर्षक

Question 5:

'अभिभावकों ने बच्चे के प्रति पर्याप्त ध्यान दिया है।'- इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग किया है?

  • रीतिवाचक

  • परिमाणवाचक

  • कालवाचक

  • स्थानवाचक

Question 6:

परिमाणवाचक क्रिया विशेषण अव्यय क्या है?

  • अत्यन्त

  • निःसन्देह

  • क्षणभर

  • अन्यत्र

Question 7:

लेखक स्त्री - शिक्षा का -

  • कट्टर समर्थक है

  • विचारक है

  • पक्षधर है

  • विरोधी है

Question 8:

'वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे।' वाक्य सर्वनाम का कौन सा प्रकार है?

  • निजवाचक

  • पुरुषवाचक

  • निश्चयवाचक

  • सम्बन्धवाचक

Question 9:

नवाब साहब ने खिड़की के बाहर देखकर 'दीर्घ निःश्वास' क्यों लिया?

  • उन्हें डर था कि लेखक उनके खीरे की फाँकों को बाहर न फेंक दे

  • वे दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे पर अंदर से ऐसा करना नहीं चाहते थे

  • खिड़की के बाहर से धूल मिट्टी उड़कर खीरों को खराब न कर दे

  • खिड़की से हवा आकर नमक-मिर्च न उड़ा दे

Question 10:

जो शब्द पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है उसको क्या कहते हैं?

  • क्रिया विशेषण

  • क्रिया

  • सर्वनाम

  • विशेषण

Scroll to Top
Rajasthan’s Leading Literacy Academies : Celebrating Language, Culture , and Literature. Dr. Rajendra Prashad : A Life Dedicated to the Nation. The Golden Age of Indian History : An Era of knowledge , Glory, and Greatness. What to Do Before the Exam : Essential Preparation Tips for Success. Muzaffarpur Bomb Blast Case : Key Facts .