According to the 2011 census of languages, which is the second most spoken language in India?
भाषाओं की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
तमिल / Tamil
तेलुगू / Telugu
गुजराती / Gujarati
बंगाली / Bengali
भारत में हिन्दी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। 2001 में 41.03% लोगों ने हिन्दी को मातृभाषा बताया था जबकि 2011 में इसकी संख्या बढ़कर 43.63% हो गई है। इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः बंगाली एवं मराठी संविधान में 22 सूचीबद्ध भाषाओं में संस्कृत सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है।
Question 2:
Tribal people of which of the following states of India celebrate Sarhul festival in which Sal tree is worshipped for health and prosperity?
भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के आदिवासी लोग सरहुल त्योहार मनाते हैं जिसमें स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए साल वृक्ष की पूजा की जाती है?
झारखंड / Jharkhand
गुजरात / Gujarat
राजस्थान / Rajasthan
मेघालय / Meghalaya
सरहुल मध्य-पूर्व भारत के आदिवासियों का एक प्रमुख पर्व हैं जो झारखण्ड, ओडिशा, बंगाल और मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में मुख्य रूप से मुण्डा, भूमिज, आदिवासियों द्वारा मनाया जाता है। इस पर्व में आदिवासी समुदायों द्वारा स्वास्थ्य और समृद्वि के लिए साल वृक्ष की पूजा की जाती है।
Question 3:
Who is the author of the book 'Straight Drive'?
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक कौन है?
सुनील गावस्कर / Sunil Gavaskar
विश्वनाथन आनंद / Vishwanathan Anand
कपिल देव / Kapil Dev
प्रकाश पादुकोण / Prakash Padukone
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक सुनील गावस्कर है। इन्हें 1980 में भारत सरकार द्वारा खेल जगत के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तथा सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
Question 4:
When is National Army Day celebrated in India?
भारत में राष्ट्रीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
15 जनवरी / 15 January
12 नवंबर / 12 November
15 जुलाई / 15 July
12 दिसम्बर / 12 Decdember
भारत में राष्ट्रीय थल सेना या थल सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है। भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर तथा भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसम्बर को मनाया जाता है ।
Question 5:
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
करेन उहलेनबेक / Karen Uhlenbeck
कबूस / Qaboos
लास्ज़लो लोवाज़ / Laszlo Lovaaz
मिशेल टैलाग्रैंड / Michel Talagrand
नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है ।
मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है ।
मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है ।
Abel Prize
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है ।
प्रदानकर्ता - नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स
प्रथम बार सम्मानित - 2003
प्रथम प्राप्तकर्ता - जीन पियर सेर (Jean-Pierre Ser)
2023 - लुइस कैफरेली / Luis Caffarelli
Question 6:
Who has recently been appointed as the Director General of the National Investigation Agency (NIA)?
हाल ही मे किसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
विनायक सिंह / Vinayak Singh
दलवीर सिंह / Dalveer Singh
सदानंद वसंत दाते / Sadanand Vasant Daate
कृष्णाकान्त मुखर्जी / Krishnakanta Mukherjee
महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के प्रमुख सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
सदानंद वसंत दाते महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर है।
सदानंद वसंत दाते को पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है ।
सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक के तौर पर कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा ।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)
भारत में आतंकवाद गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है ।
स्थापना - 31 दिसंबर 2008 (राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008)
मुख्यालय - नई दिल्ली
नोडल विभाग - कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
Question 7:
Which of the following countries has become the 32nd member of the North Atlantic Treaty Organization (NATO)?
निम्न में से कौन सा देश North Atlantic Treaty Organization (NATO) का 32वां सदस्य बना है ?
स्वीडन / Sweden
भारत / India
फ़िनलैंड / Finland
पेरू / Peru
North Atlantic Treaty Organization (NATO)
सैन्य गठबंधन
गठन - 1949
सदस्य - 32
महासचिव - जेंस स्टोल्टेनबर्ग
Question 8:
What is the population of Bihar according to the 2001 census?
2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?
83 मिलियन / 83 Million
82 मिलियन / 82 Million
86 मिलियन / 86 Million
85 मिलियन / 85 Million
83 मिलियन
सही उत्तर 83 मिलियन है।
Key Points
• 2011 की जनगणना के विवरण के अनुसार, बिहार की जनसंख्या 10.41 करोड़ है, जो 2001 की जनगणना के 8.30 करोड़ के आंकड़े से अधिक है।
Question 9:
During which movement was 'Azad Dasta' active in Bihar?
किस आंदोलन के दौरान 'आजाद दस्ता' बिहार में सक्रिय था?
चंपारण सत्याग्रह / Champaran Satyagraha
भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India movement
सविनय अवज्ञा आंदोलन / Civil disobedience movement
असहयोग आंदोलन / Non-cooperation movement
सही उत्तर भारत छोड़ो आंदोलन है।
Key Points
• ब्रिटिश शासन के अत्याचार से लड़ने के लिए, जयप्रकाश नारायण ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेपाल में एक 'आजाद दस्ता' (स्वतंत्रता ब्रिगेड) का आयोजन किया।
• जयप्रकाश नारायण एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, सिद्धांतवादी और समाजवादी थे, उन्हें जेपी या लोक नायक के नाम से भी जाना जाता है।
Question 10:
Which district of Bihar has the largest reserves of gold?
बिहार के किस जिले में सोने का सबसे बड़ा भंडार है?
कटिहार / Katihar
उपर्युक्त में से एक से अधिक / More than one of the above
जमुई / Jamui
बांका / Banka
सही उत्तर जमुई है।
Key Points
बिहार में सोने का भंडार
• सोना एक कीमती खनिज है जिसका उपयोग आभूषण और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के रूप में किया जाता है। इसका दंत चिकित्सा और नक्काशी में भी उपयोग किया जाता है।
• गया, नालंदा और जमुई जिलों में सोने के भंडार हैं।
• राष्ट्रीय खनिज सूची के अनुसार, देश में 1.4.2015 तक प्राथमिक स्वर्ण अयस्क का कुल संसाधन 501.83 मिलियन टन अनुमानित है जिसमें 654.74 टन सोना धातु है और इसमें से बिहार 222.885 मिलियन टन (44%) अयस्क के साथ संपन्न है। 37.6 टन धातु है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण [GSI] ने जमुई जिले के सोनो ब्लॉक में राजगीर और करमटिया,
रानी पहाड़ी, बदमरिया, मढ़ी पहाड़ी के कबूत्रा और नकिया पहाड़ी क्षेत्रों में सोने के भंडारी पुष्टि की।