Jharkhand Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
मैं रात को देर से लौटूंगा। आप घर ही रहिएगा। आपसे टेलीफोन पर बात करूँगा।
इनमें 'रात को' का कारक है:
Question 2:
Question 3:
Which district of Bihar has the largest reserves of gold?
बिहार के किस जिले में सोने का सबसे बड़ा भंडार है?
Question 4:
जॉर्ज पंचम की नाक का ना होना क्या सिद्ध करता है?
Question 5:
Ramu bought a TV set at a discount of 25% on the marked price and then at an additional discount of 15% on the reduced price. If the marked price was ₹ 12000, at what price did he buy the TV set?
रामू ने एक टीवी सेट अंकित मूल्य पर 25% की छूट के बाद घटे हुए मूल्य पर 15% की अतिरिक्त छूट पर खरीदा। यदि अंकित मूल्य ₹ 12000 था तो उसने टीवी सेट किस मूल्य पर खरीदा?
Question 6:
In which of the following articles of Indian constitution money bill has been defined?
भारतीय संविधान के निम्न में से कौन से अनुच्छेद मनी बिल (Money bill) को परिभाषित किया गया है?
Question 7:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन-जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन-जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को। प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह-सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है । तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते।
जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में किसका विश्वास था ?
Question 8:
किसका मन विकल था?
Question 9:
In an election, a candidate who got 37% of the votes lost to the winning candidate by a margin of 520000 votes. Find the total number of votes polled for both the candidates in this election.
एक चुनाव में, एक उम्मीदवार, जिसने 37% मत प्राप्त किए, और विजयी उम्मीदवार से 520000 मतों के अंतर से हारा। इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को डाले गए मतों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Who led the Brahmo Samaj just after Raja Rammohan Roy?
राजा राममोहन राय के ठीक बाद ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया था ?