Jharkhand Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following states in India does not have any Panchayati Raj Institution?

भारत में इनमें से किस राज्य में कोई पंचायती राज संस्थान नही है ?

  • पश्चिम बंगाल / West Bengal

  • मेघालय / Meghalaya

  • त्रिपुरा / Tripura

  • असम / Assam

Question 2:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन-जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन-जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को। प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह-सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है । तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते।

संघमित्र और मृत्युंजय के विषय में कौन सा विकल्प सही है? 

  • संघमित्र और मृत्युंजय दोनों मित्र थे और उनके जीवन- सिद्धांत एक जैसे ही थे। 

  • संघमित्र जीवन को निरोग बनाकर आनंदपूर्वक जीने व दीर्घायु रहकर उपभोग का आनंद उठाने के समर्थक थे, मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे । 

  • मृत्युंजय सादा जीवन जीते हुए निर्वाण प्राप्ति के समर्थक थे, संघमित्र जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास रखते थे। 

  • मित्र होते हुए भी उन दोनों के जीवन सिद्धांत विपरीत थे । 

Question 3:

Which of the following is the study of vibrations inside the earth?

निम्न में से कौन सा पृथ्वी के भीतर के कंपनों का अध्ययन है?  

  • चंद्रविज्ञान / Lunology

  • मत्स्यविज्ञान / Ichthyology

  • हस्तलेख – विज्ञान / Graphology

  • भूकंप विज्ञान / Seismology

Question 4: Jharkhand Police Constable (23 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 5:

महाजन' शब्द में समास है- 

  • अव्ययीभाव समास

  • कर्मधारय समास

  • द्वन्द्व समास 

  • द्विगु समास 

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन-जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन-जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को। प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह-सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है । तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते।

'आत्मा की मृत्यु पर विजय ही मोक्ष है" ऐसा किसका मानना है ? 

  • मृत्युंजय का 

  • संघमित्र का 

  • बौद्ध धर्म का 

  • चरक और सुश्रुत का 

Question 7:

'गागर रीती से कवि का क्या तात्पर्य है? 

  • खाली घड़ा

  • छोटी गागर 

  • सुखों से खाली जीवन 

  • भरा हुआ घड़ा 

Question 8:

Who is the author of the book 'Straight Drive'?

'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक कौन है?

  • विश्वनाथन आनंद / Vishwanathan Anand

  • कपिल देव / Kapil Dev

  • सुनील गावस्कर / Sunil Gavaskar

  • प्रकाश पादुकोण / Prakash Padukone

Question 9: Jharkhand Police Constable (23 June 2024) 3

  • 14 cm

  • 12 cm

  • 18 cm

  • 15 cm

Question 10:

व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा वाक्य शुद्ध है? 

  • श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

  • उसका प्राण पखेरू उड़ गया। 

  • शीला प्रतिदिन स्कूल जाती है। 

  • तूने कहाँ जाना है। 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.