IBPS RRB PO Test 5

Question 1: IBPS RRB PO Test 5 1IBPS RRB PO Test 5 2

  • 630

  • 640         

  • 680

  • 650

  • 660         

Question 2:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.

Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.

नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।

Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।

How many persons are facing inwards?

कितने व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं?

  • Five / पाँच

  • One / एक        

  • Four / चार

  • Two / दो

  • Three / तीन    

Question 3:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

In a certain code,

"Prince is wearing crown" is coded as "q6f j2t x7h d5o"

"Court crown and public" is coded as "d5u d5o b3e q6d"

"Mercy is court decision" is coded as "n5z j2t d5u e8o"

"Live and let live" is coded as "m4f b3e m3u m4f"

एक निश्चित कोड में,

"Prince is wearing crown" को "q6f j2t x7h d5o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Court crown and public" को "d5u d5o b3e q6d" के रूप में कोडित किया गया है।

"Mercy is court decision" को "n5z j2t d5u e8o" के रूप में कोडित किया गया है।

"Live and let live" को "m4f b3e m3u m4f" के रूप में कोडित किया गया है।

Based on the above information what is the code for "Jungle"?

उपर्युक्त सूचना के आधार पर "Jungle" का कोड क्या है?

  • k5e 

  • j6f

  • i6f

  • k6f         

  • j6e

Question 4:

Average weight of all male members in a family is 36 kg which is 8 kg more than average weight of all female members in the family. Number of male members are 4 less than number of female members. If average weight of family is 30 kg, then how many members are there in family?

एक परिवार में सभी पुरुष सदस्यों का औसत वजन 36 किलोग्राम है जो परिवार में सभी महिला सदस्यों के औसत वजन से 8 किलोग्राम अधिक है। पुरुष सदस्यों की संख्या महिला सदस्यों की संख्या से 4 कम है। यदि परिवार का औसत वजन 30 किलोग्राम है, तो परिवार में कितने सदस्य हैं?

  • 8

  • 6

  • 16

  • 10

  • 12

Question 5: IBPS RRB PO Test 5 4

  • 2

  • 16

  • 4

  • 8

  • 1

Question 6:

A boat can cover 80 km in downstream in 4 hours and the ratio of speed of the boat in still water and speed of the stream is 7: 3. In how much time it will cover 72 km in upstream and return back?

एक नाव धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी 4 घंटे में तय कर सकती है तथा स्थिर जल में नाव की गति और धारा की गति 7:3 के अनुपात में है। धारा के प्रतिकूल 72 किमी की दूरी तय करने और वापस आने में नाव को कितना समय लगेगा?

  • 12 hours / घंटे

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 12.6 hours / घंटे    

  • 13.5 hours / घंटे    

  • 10.2 hours / घंटे

Question 7:

Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:

निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|

How many persons are sitting between E and B, when counted from the left of E?

जब E के बायीं ओर से गणना की जाये, तो E और B के बीच में कितने लोग बैठे हैं?

  • Two / दो

  • Five / पाँच

  • Three / तीन            

  • One / एक

  • Four / चार

Question 8:

In the question below, a statement is followed by two conclusions based on the statement. Study the conclusions and select the correct option as the answer.

नीचे दिए गए प्रश्न में, एक कथन के बाद कथन के आधार पर दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों का अध्ययन करें और उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन करें।

 Statement: / कथनः L ≤ A = U ≤ G > H = T > E ≥ R

Conclusion: / निष्कर्ष

I. R < H                         II. G ≥ L

  • Either I or II follows / या तो I या II अनुसरण करता है          

  • Neither I nor II follows / न तो I और न ही II अनुसरण करता है

  • Only I follows / केवल I अनुसरण करता है

  • Both I and II follow / I और II दोनों अनुसरण करते हैं

  • Only II follows / केवल II अनुसरण करता है

Question 9: IBPS RRB PO Test 5 8

  • D

  • B

  • A

  • E

  • C

Question 10:

Direction : Find the wrong term in the series given below.

निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

52, 60, 66, 70, 66, 72

  • 70

  • 66

  • 52   

  • 72

  • 60           

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.