IBPS RRB PO Test 5
Question 1:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Four of the following are alike in a certain way and forms a group. Which does not belong to that group?
निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और एक समूह निर्मित करते हैं। कौन-सा विकल्प उस समूह से संबंधित नहीं है?
Question 2:
Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?
मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?
Question 3:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
How many persons are facing inwards?
कितने व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं?
Question 4:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Four of the following are alike in a certain way and forms a group. Which does not belong to that group?
निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और एक समूह निर्मित करते हैं। कौन-सा विकल्प उस समूह से संबंधित नहीं है?
Question 5:
Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?
छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?
Question 6:
Question 7:
Direction : Find the wrong term in the series given below.
निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
3, 11, 38, 163, 506, 629
Question 8:
Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?
पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?
Question 9:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
In a certain code,
"Prince is wearing crown" is coded as "q6f j2t x7h d5o"
"Court crown and public" is coded as "d5u d5o b3e q6d"
"Mercy is court decision" is coded as "n5z j2t d5u e8o"
"Live and let live" is coded as "m4f b3e m3u m4f"
एक निश्चित कोड में,
"Prince is wearing crown" को "q6f j2t x7h d5o" के रूप में कोडित किया गया है।
"Court crown and public" को "d5u d5o b3e q6d" के रूप में कोडित किया गया है।
"Mercy is court decision" को "n5z j2t d5u e8o" के रूप में कोडित किया गया है।
"Live and let live" को "m4f b3e m3u m4f" के रूप में कोडित किया गया है।
The word "Decision" is coded as _____.
शब्द "Decision" को _____ के रूप में कोडित किया गया है।
Question 10:
Ram invested some money at a certain rate of simple interest for two years. If Ram had invested the same money at 4% more rate of interest, he would have got Rs.144 more. How much money did Ram invest?
राम ने कुछ धनराशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर दो वर्ष के लिए निवेश की। यदि राम ने समान धनराशि को 4% अधिक ब्याज दर पर निवेश किया होता, तो उसे 144 रुपये अधिक प्राप्त होते। राम ने कितनी धनराशि का निवेश किया?