IBPS RRB PO Test 5
Question 1:
Directions : Read the data carefully and answer the following questions.
निर्देश : सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Data given below is about the marks obtained by two students P and Q in three subjects Math, Science, and Computer. Maximum marks in Math, Science, and Computer are 120, 150, and 80 respectively.
Ratio of marks obtained by P in Math and Science is 8: 9 and marks obtained by him in Computer is 60 less than the marks obtained by him in science.
Marks obtained by Q in Math and Science is same while he obtained 72 marks in computer.
P scored 60% of maximum marks in computer and marks obtained by Q in Science is 18 less than marks obtained by P in the same subject.
नीचे दी गई सूचना दो विद्यार्थियों P और Q द्वारा तीन विषयों मैथ, साइंस और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के बारे में है। मैथ, साइंस और कंप्यूटर में अधिकतम अंक क्रमशः 120, 150 और 80 हैं।
P द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंकों का अनुपात 8:9 है और कंप्यूटर में उसके द्वारा प्राप्त अंक साइंस में उसके द्वारा प्राप्त अंकों से 60 कम है।
Q द्वारा मैथ और साइंस में प्राप्त अंक समान हैं जबकि उसने कंप्यूटर में 72 अंक प्राप्त किए हैं।
P ने कंप्यूटर में अधिकतम अंक का 60% प्राप्त किया और साइंस में Q द्वारा प्राप्त अंक समान विषय में P द्वारा प्राप्त अंकों से 18 कम है।
What is the difference between marks obtained by P and Q in Computer?
कंप्यूटर में P और Q द्वारा प्राप्त अंकों के बीच कितना अंतर है?
Question 2:
A mixture contains two solutions - A and B in the ratio of 4: 3. Another mixture contains two solutions- A and C in the ratio of 3: 5. Both mixtures are mixed in the ratio 6: 7. Quantity of solution B in final mixture is approximately what percent more/less than the quantity of A in the final mixture?
एक मिश्रण में दो विलयन A और B का अनुपात 4:3 हैं। एक अन्य मिश्रण में दो विलयन A और C का अनुपात 3:5 हैं। दोनों मिश्रणों को 6:7 के अनुपात में मिलाया जाता है। अंतिम मिश्रण में विलयन B की मात्रा अंतिम मिश्रण में विलयन A की मात्रा से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
Question 3:
Which of the following should replace the question mark so that W>Z is definitely true, and X=U is not definitely false?
निम्नलिखित में से कौन-से विकल्प द्वारा प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि W>Z निश्चित रूप से सत्य हो और X=U निश्चित रूप से असत्य न हो?
Z ≤ Y < X ? W = V ≤ U
Question 4:
Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?
मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?
Question 5:
Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?
छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?
Question 6:
Direction : Find the wrong term in the series given below.
निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
52, 60, 66, 70, 66, 72
Question 7:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Which of the following pair faces the opposite direction?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीत दिशा की ओर मुखरित है?
Question 8:
In the question relationship between different elements is shown in the statements. The statement is followed by two conclusions. Choose the correct option.
प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध कथनों में दर्शाया गया है। कथन के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं। सही विकल्प चुनिए।
Statement:/ कथनः C>O≥N, E=T≥I<C
Conclusion: / निष्कर्षः
I. T>O II. E≥O
Question 9:
Average weight of all male members in a family is 36 kg which is 8 kg more than average weight of all female members in the family. Number of male members are 4 less than number of female members. If average weight of family is 30 kg, then how many members are there in family?
एक परिवार में सभी पुरुष सदस्यों का औसत वजन 36 किलोग्राम है जो परिवार में सभी महिला सदस्यों के औसत वजन से 8 किलोग्राम अधिक है। पुरुष सदस्यों की संख्या महिला सदस्यों की संख्या से 4 कम है। यदि परिवार का औसत वजन 30 किलोग्राम है, तो परिवार में कितने सदस्य हैं?
Question 10:
Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:
निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|
Who among the following sits 3rd to the right of A?
निम्न में से कौन A के दायीं ओर से तीसरे स्थान पर है?