IBPS RRB PO Test 5
Question 1:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Seven Friends - P, Q, R, S, T, U and V are born on the same date of seven different years 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 and 2003 but not in the same order. Their ages are derived considering the base year as 2022.
There is a difference of six years between the ages of R and T who is elder to R. Age of T is an even number. Age of P is a prime number and he is not the youngest among all. One person is born between S and Q whose age is not a prime number. U is elder to V and neither of them is born in 1984.
सात मित्र - P, Q, R, S, T, U और V का जन्म सात अलग-अलग वर्ष 1975, 1981, 1984, 1987, 1992, 1998 और 2003 की समान तिथि को हुआ था, लेकिन समान क्रम में नहीं। इनकी आयु वर्ष 2022 को आधार वर्ष मानकर निकाली गई है।
R और T की आयु के बीच छह वर्ष का अंतर है और T, R से आयु में बड़ा है। T की आयु एक सम संख्या है। P की आयु एक अभाज्य संख्या है और वह सभी में आयु में सबसे छोटा नहीं है। S और Q के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था और Q की आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है। U, V से आयु में बड़ा है तथा उनमें से किसी का जन्म वर्ष 1984 में नहीं हुआ था।
Who is born in the year 1975?
वर्ष 1975 में किसका जन्म हुआ था?
Question 2:
Which of the following should replace the question mark so that W>Z is definitely true, and X=U is not definitely false?
निम्नलिखित में से कौन-से विकल्प द्वारा प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि W>Z निश्चित रूप से सत्य हो और X=U निश्चित रूप से असत्य न हो?
Z ≤ Y < X ? W = V ≤ U
Question 3:
Direction : What value should come in place of question mark (?) in the following question?
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
(182 x 3 ÷ 13 + 20% of 240 = (15 x ?) ÷ 6
Question 4:
Question 5:
In the question given below, two statements are given followed by conclusions: I, II and III. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusions and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding commonly known facts.
नीचे दिए गए प्रश्न में, दो कथन का अनुसरण करते हुए निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करता है।
Statements: / कथनः
Only a few rules are countries. / केवल कुछ रूल्स, कन्ट्रीज हैं।
All kings are rules. / सभी किंग, रूल्स हैं।
Conclusions: / निष्कर्षः
I. Some rules are definitely not countries. / कुछ रूल्स निश्चित रूप से कन्ट्रीज नहीं है।
II. At least some kings are countries. / कम-से-कम कुछ किंग, कन्ट्रीज हैं।
III. No country is a king. / कोई कन्ट्रीज, किंग नहीं है।
Question 6:
Question 7:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Which of the following pair faces the opposite direction?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीत दिशा की ओर मुखरित है?
Question 8:
Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?
मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?
Question 9:
Six types of chairs Bench, Lounge, Sofa, Stool, Swivel and Tulip are kept in two parallel rows such that three chairs are kept in a row facing the north and the rest three chairs are kept in a row facing the south. The tulip is kept opposite to the sofa. The bench is kept at the centre and the swivel is kept immediately to the left of it. The swivel and the tulip are facing the opposite direction. The lounge is kept opposite Swivel and is facing north. Which chair is kept immediately to the left of the Stool?
छह प्रकार की कुर्सियों बेंच, लाउंज, सोफा, स्टूल, स्विवल और ट्यूलिप को दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार रखा गया है कि तीन कुर्सियाँ उत्तर की ओर मुखरित करके एक पंक्ति में रखी गई हैं और शेष तीन कुर्सियाँ दक्षिण की ओर मुखरित करके दूसरी पंक्ति में रखी गई हैं। ट्यूलिप को सोफे के विपरीत रखा गया है। बेंच को केंद्र में रखा गया है तथा स्विवल को बेंच के निकटस्थ बाईं ओर रखा गया है। स्विवल और ट्यूलिप विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं। लाउंज को स्विवल के विपरीत रखा गया है और लाउंज उत्तर की ओर मुखरित है। स्टूल के निकटस्थ बाईं ओर कौन-सी कुर्सी रखी गई है?
Question 10:
Directions : Eight boxes, P, Q, R, S, T, U, V, and W, are kept in two stacks numbered 1 - 2 from west to east. There are four boxes in each stack and are numbered 1- 4 from bottom to top. Box V is kept immediately above the box Q, in the same stack. Box Q is kept in an odd-numbered stack and is odd-numbered. Box R is kept immediately below box T, in the same stack. Boxes V and T are equally numbered. Boxes P and W are kept in an even-numbered stack, and neither is kept at the top of the stack. Box U is even-numbered and is not equally numbered as the box W.
निर्देश : आठ बॉक्स, P, Q, R, S, T, U, V और W पश्चिम से पूर्व की ओर 1 - 2 तक संख्यांकित दो स्टैक में रखे गए हैं। प्रत्येक स्टैक में चार बॉक्स हैं और नीचे से ऊपर की ओर 1- 4 तक संख्यांकित हैं। बॉक्स V, बॉक्स Q के ठीक ऊपर समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स Q विषम संख्यांकित है और इसे एक विषम संख्यांकित स्टैक में रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स T के ठीक नीचे समान स्टैक में रखा गया है। बॉक्स V और T समान रूप से संख्यांकित हैं। बॉक्स P और W एक सम संख्यांकित स्टैक में रखे गए हैं और दोनों में से कोई भी बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स U सम संख्यांकित है और बॉक्स W के समान रूप से संख्यांकित नहीं है।
Select the pair of boxes which are kept adjacent to each other in the same stack?
समान स्टैक में एक दूसरे के आसन्न रखे गए बॉक्स के युग्म का चयन कीजिए।