IBPS RRB PO Test 5
Question 1:
Question 2:
Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?
पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?
Question 3:
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.
Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.
नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।
Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।
Which of the following pair faces the opposite direction?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीत दिशा की ओर मुखरित है?
Question 4:
In the question relationship between different elements is shown in the statements. The statement is followed by two conclusions. Choose the correct option.
प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध कथनों में दर्शाया गया है। कथन के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं। सही विकल्प चुनिए।
Statement:/ कथनः C>O≥N, E=T≥I<C
Conclusion: / निष्कर्षः
I. T>O II. E≥O
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Question 8:
There is a two-digit number such that ten's place digit is less than unit's place digit. The sum of digits of the number is 8 and the sum of difference between digits and product of digits is 16, then find the number.
एक दो-अंकीय संख्या इस प्रकार है कि दहाई स्थान वाला अंक, इकाई स्थान वाले अंक से कम है। संख्या के अंकों का योगफल 8 है तथा अंकों के बीच का अंतर और अंकों का गुणनफल का योगफल 16 है, तो वह संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Question 10:
Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?
मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?