IBPS RRB OA Paid Test 8
Question 1:
2400 when invested at 12.5% p.a. for (x + 4) years gives a simple interest of 4800. Find the amount received when the same sum is invested at 5% p.a. simple interest for 2.5x years.
₹2400 को जब (x + 4) वर्षों के लिए 12.5% प्रतिवर्ष की दर से निवेश किया जाता है तो अर्जित साधारण ब्याज ₹4800 है। समान राशि को 2.5x वर्षों के लिए 5% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेश करने पर प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
8, 12, 24, 60, 180, ? (A) 640
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Eight persons Ovi, Om, Avi, Anu, Peru, Akki, Oli, and Pihu have different heights.
Peru is taller than two persons. Only Oli and Akki are taller than Avi. Ovi is taller than Pihu, who is taller than Om. Om is not the shortest person. Number of persons taller than Oli is equal to the number of persons shorter than Anu.
आठ व्यक्ति ओवी, ओम, अवि, अनु, पेरू, अक्की, ओली और पिहु की लम्बाई अलग-अलग है।
पेरू दो व्यक्तियों से लम्बा है। केवल ओली और अक्की की लम्बाई अवि से अधिक है। ओवी पिहु से लम्बा है और पिहु ओम से लम्बा है। ओम सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। ओली से लम्बे व्यक्तियों की संख्या और अनु से छोटे व्यक्तियों की संख्या बराबर है।
How many persons are taller than Pihu?
Question 4:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण। और ॥ दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प चुनना है।
I. 2x – 5y = 30 II. 3x – 4y = 17
Question 5:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(7142 – 5684 + 781 – 239) ÷ 4 =?
Question 6:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
4, 9, 19, 39, 79, ?
Question 7:
Question 8:
Directions: Study the given arrangement of numbers and symbols and answer the questions based on it.
निर्देश: दिए गए संख्याओं और प्रतीकों के व्यस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दे।
4 @ % 8 7 9 $ 1 ^ 2 & 1 3 9 & 0 % ! 7 5 * 5 8 ® 6 €
How many odd numbers are there which are immediately followed by even number but not immediately preceded by odd numbers?
ऐसे कितने विषम संख्या है जिनके तत्काल बाद सम संख्या है पर तत्काल पहले एक विषम संख्या नहीं है?
Question 9:
70. Mixture 'A' contains 60% oil and rest water. 40% of the mixture 'A' is taken out in an empty container 'P' and 120 litres of water is added to it such that ratio of oil to water in container 'P' becomes 3:4. Find the initial quantity of mixture 'A'.
मिश्रण 'A' में 60% तेल और शेष पानी है। मिश्रण 'A' का 40% एक खाली कंटेनर 'P' में निकाला जाता है और इसमें 120 लीटर पानी मिलाया जाता है ताकि कंटेनर 'P' में तेल और पानी का अनुपात 3:4 हो जाए। मिश्रण 'A' की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों केउत्तर दें ।
Seven persons K, L, M, N, O, P and Q arrives New Delhi on different days in the same week (Monday – Sunday). Each of them likes different colors (Pink, Blue, Red, Orange, Green, Black and Yellow).
O arrives immediately after the person, who likes Red. Q arrives two days before the one, likes Red.
Three persons arrive between Q and the one, who likes Yellow. Person, who likes yellow, doesn’t arrive on Sunday. Person, who likes Blue, arrives two days before L, who likes Orange. K arrives immediately before N. N doesn’t arrive on Thursday. Person, who likes Pink, arrives three days before M. P doesn’t like Green.
सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q समान सप्ताह (सोमवार - रविवार) के भिन्न भिन्न दिनों पर नई दिल्ली आते हैं। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है (गुलाबी, नीला, लाल, नारंगी, हरा, काला और पीला)।
O उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है जिसे लाल पसंद है। Q उस व्यक्ति के दो दिन पहले आता है जिसे लाल पसंद है।
तीन व्यक्ति Q और उस व्यक्ति के बीच आते हैं जिसे पीला पसंद है। पीला को पसंद करने वाला व्यक्ति रविवार को नहीं आता है। वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, L से दो दिन पहले आता है और L को नारंगी पसंद है। KN के तत्काल पहले आता है। N गुरुवार को नहीं आता है। गुलाबी को पसंद करने वाला व्यक्ति M से तीन दिन पहले आता है। P को हरा पसंद नहीं ह1.
2. Person, who likes Green, arrives on ____.
हरा को पसंद करने वाला व्यक्ति को आता है।