IBPS RRB OA Paid Test 8

Question 1:

Directions: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

92 × 22 + 164 - 25 × 16 =?

  • 108

  • 88

  • 98

  • 78

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

Question 2:

64. Total population of town ‘A’ and ‘B’ is 1920 and 2800 respectively. If ratio of number of males to females in town ‘A’ and ‘B’ is 5:3 and 3:2 respectively, then find the difference between number of males in town ‘A’ and number of females in town ‘B’.

शहर 'A' और 'B' की कुल जनसँख्या क्रमशः 1920 और 2800 है। यदि शहर 'A' और 'B' में पुरुषों और महिलाओं की संख्या का अनुपात क्रमशः 5:3 और 3:2 है फिर शहर 'A' में पुरुषों की संख्या और शहर 'B' में महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात करें।

  • 80

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 400

  • 960

  • 480

Question 3:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

323.996 + 236.05 – 15 ×? = 24.99% of 640

  • 27

  • 86

  • 8

  • 116

  • 72

Question 4:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दर्दए गए जािकारी केआधार पर सवालों केउत्तर र्दें।

Six persons, Leo, Lovey, Lee, Loki, Lisa and Liam are sitting at the corners of a hexagonal table. Some of them are facing the centre, while others are facing away from the centre.  Each of them likes different colours, Red, Pink, Green, Blue, Purple and Yellow.

Loki is sitting 2nd to the right of the person, who likes Red and both of them are facing the same direction. Lisa is not facing the centre. Lovey is sitting immediate right of Loki, who likes Pink. Lee is sitting 2nd to the left of Lovey but not adjacent to Loki. Liam likes Purple and is not sitting adjacent to Lee. Leo is sitting 2nd to the right of Lisa. Persons, who like Green and Blue are sitting immediate left

छह व्यक्ति, लियो, लवी, ली, लोकी, लिसा और लियम एक षट्‌कोणीय मेज़ के कोने पर बैठे हैं। इनमे से कुछ केंद्र का सामना करते हैं जबकि शेष का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, लाल, गुलाबी, हरा, नीला, बैंगनी और पीला।

लोकी उस व्यक्ति के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसे लाल पसंद है और यह दोनों समान दिशा का सामना करते हैं। लिसा केंद्र का सामना नहीं करता है। लवी लोकी के तत्काल दाएँ ओर बैठा है और लोकी को गुलाबी पसंद है। ली लवी के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है पर लोकी के बगल में नहीं। लियम को बैंगनी पसंद है और यह ली के बगल में नहीं बैठा है। लियो लिसा के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। हरा और नीला को पसंद करने वाले व्यक्ति एक दुसरे के तत्काल बाएं ओर बैठे हैं।

19. Find the odd one out.  

विषम का चुनाव करें।

  • Lee, Lisa / ली, लिसा

  • Loki, Lovey / लोकी, लवी

  • Lisa, Lovey / लिसा, लवी

  • Liam, Leo / लियम, लियो

  • Leo, Loki / लियो, लोकी

Question 5:

25. How many such numerals are there in the number ‘238953872’ which will remain at the same position when arranged in ascending order from the right to left? 25.

यदि संख्या '238953872' में अंको को दाएँ से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होता है?

  • Three / तीन

  • Four / चार

  • More than Four / चार सेअधिक

  • Two / दो

  • One / एक

Question 6:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

There are eight members in the family having three generations. Three couples are there in the family. No single person is a parent in the family.

G is the father H, who is the mother of F. E is the granddaughter of M, who is the mother-in-law of N. R is the brother-in-law of D, who is the sister of H. F is sibling of E, who is daughter of H. 

तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य हैं। परिवार में तीन युगल हैं। परिवार में कोई एकल अभिवावक नहीं है।

GH का पिता है और HF की माता है। EM की पोती/नवासी है और MN की सास है। RD का साला/जीजा/देवर है और DH की बहन है। FE का भाई बहन है और E H की पुत्री है।

How is D related to E? 

D E से कैसे सम्बंधित है?

  • Daughter / पुत्री

  • Paternal Aunt / चाची

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • Son / पुत्र

  • Maternal Aunt / मामी/मौसी

Question 7:

The average number of pens received by (5x + 2) students is ‘x’. If there had been 8 students less then each student would have got (x + 2) pens. Find the value of ‘x’.

(5x + 2) विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पेन की औसत संख्या 'x' है। यदि 8 विद्यार्थी कम होते तो प्रत्येक विद्यार्थी को (x+2) पेन मिलते। 'x' का मान ज्ञात करें?

  • 4

  • 5

  • 2

  • 3

  • 6

Question 8:

If in the word, FAVOURABLE, 4th, 7th and 9th letters are replaced by their 2nd succeeding letter as per Alphabetical series, then, then how many meaningful English words can be formed from 4th, 7th and 9th letters after the replacement? 

यदि शब्द FAVOURABLE में चौथे, सातवें और नौवें अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके दुसरे अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तो प्रतिस्थापन के बाद चौथे, सातवें और नौवें अक्षर से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द का निर्माण किया जा सकता है?

  • 1

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • 4

  • 2

  • 3

Question 9:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression? 

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

40% of 550 + 217 – 37 = ?2

  • 18

  • 20

  • 22

  • 21

  • 25

Question 10:

Directions: Study the given arrangement of numbers and symbols and answer the questions based on it. 

निर्देश: दिए गए संख्याओं और प्रतीकों के व्यस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दे।

4 @ % 8 7 9 $ 1 ^ 2 & 1 3 9 & 0 % ! 7 5 * 5 8 ® 6 €

What is sum of the numbers which are there in between ^ and ® in the given arrangement? 

दिए गए व्यवस्था में ^ और ® के बीच की संख्याओं का योग कितना है?

  • 38

  • 28

  • 30

  • 45

  • 40

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.