IBPS RRB OA Paid Test 8

Question 1:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों केउत्तर दें ।

Seven persons K, L, M, N, O, P and Q arrives New Delhi on different days in the same week (Monday – Sunday). Each of them likes different colors (Pink, Blue, Red, Orange, Green, Black and Yellow).

O arrives immediately after the person, who likes Red. Q arrives two days before the one, likes Red.

Three persons arrive between Q and the one, who likes Yellow. Person, who likes yellow, doesn’t arrive on Sunday.  Person, who likes Blue, arrives two days before L, who likes Orange. K arrives immediately before N. N doesn’t arrive on Thursday. Person, who likes Pink, arrives three days before M. P doesn’t like Green.

सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q समान सप्ताह (सोमवार - रविवार) के भिन्न भिन्न दिनों पर नई दिल्ली आते हैं। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है (गुलाबी, नीला, लाल, नारंगी, हरा, काला और पीला)।

O उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है जिसे लाल पसंद है। Q उस व्यक्ति के दो दिन पहले आता है जिसे लाल पसंद है।

तीन व्यक्ति Q और उस व्यक्ति के बीच आते हैं जिसे पीला पसंद है। पीला को पसंद करने वाला व्यक्ति रविवार को नहीं आता है। वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, L से दो दिन पहले आता है और L को नारंगी पसंद है। KN के तत्काल पहले आता है। N गुरुवार को नहीं आता है। गुलाबी को पसंद करने वाला व्यक्ति M से तीन दिन पहले आता है। P को हरा पसंद नहीं ह1.

3. ____ arrives immediately after the person, who likes Pink.

____ उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है, जिसे गुलाबी पसंद है।

  • Q

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • P

  • N

  • K

Question 2:

'A' and 'B' entered into a business together investing ₹3000. After one year, 'A' withdrew ₹400 while 'B' added ₹400 more. If ratio of profit share of 'A' to 'B' at the end of 2 years is 2:3 then find the initial investment made by 'A'.

'A' और 'B' ₹3000 का निवेश कर एक कारोबार में प्रवेश करते हैं। एक वर्ष बाद, 'A' ₹400 की निकासी करता है जबकि 'B' ₹400 और अधिक जोड़ता है। यदि 2 वर्ष के अंत में 'A' और 'B' के लाभ का अनुपात 2:3 है, तो 'A' द्वारा किया गया प्रारंभिक निवेश ज्ञात करें।

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • 2000

  • 1200

  • 1400

  • 1600

Question 3: IBPS RRB OA Paid Test 8 2

  • 360

  • 366

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • 356

  • 396

Question 4:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression? 

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Find total number of factors of 864.

864 के गुणनखंड़ की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 24

  • 30

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 48

  • 12

Question 5:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दर्दए गए जािकारी केआधार पर सवालों केउत्तर र्दें।

Six persons, Leo, Lovey, Lee, Loki, Lisa and Liam are sitting at the corners of a hexagonal table. Some of them are facing the centre, while others are facing away from the centre.  Each of them likes different colours, Red, Pink, Green, Blue, Purple and Yellow.

Loki is sitting 2nd to the right of the person, who likes Red and both of them are facing the same direction. Lisa is not facing the centre. Lovey is sitting immediate right of Loki, who likes Pink. Lee is sitting 2nd to the left of Lovey but not adjacent to Loki. Liam likes Purple and is not sitting adjacent to Lee. Leo is sitting 2nd to the right of Lisa. Persons, who like Green and Blue are sitting immediate left

छह व्यक्ति, लियो, लवी, ली, लोकी, लिसा और लियम एक षट्‌कोणीय मेज़ के कोने पर बैठे हैं। इनमे से कुछ केंद्र का सामना करते हैं जबकि शेष का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, लाल, गुलाबी, हरा, नीला, बैंगनी और पीला।

लोकी उस व्यक्ति के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसे लाल पसंद है और यह दोनों समान दिशा का सामना करते हैं। लिसा केंद्र का सामना नहीं करता है। लवी लोकी के तत्काल दाएँ ओर बैठा है और लोकी को गुलाबी पसंद है। ली लवी के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है पर लोकी के बगल में नहीं। लियम को बैंगनी पसंद है और यह ली के बगल में नहीं बैठा है। लियो लिसा के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। हरा और नीला को पसंद करने वाले व्यक्ति एक दुसरे के तत्काल बाएं ओर बैठे हैं।

20. ______likes Green colour. 

______ को हरा रंग पसंद है।

  • Either (B) or (C) / या तो (B) या (C)

  • Lovey / लवी

  • Lisa / लिसा

  • Lee / ली

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Question 6:

If in the word, FAVOURABLE, 4th, 7th and 9th letters are replaced by their 2nd succeeding letter as per Alphabetical series, then, then how many meaningful English words can be formed from 4th, 7th and 9th letters after the replacement? 

यदि शब्द FAVOURABLE में चौथे, सातवें और नौवें अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके दुसरे अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तो प्रतिस्थापन के बाद चौथे, सातवें और नौवें अक्षर से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द का निर्माण किया जा सकता है?

  • 4

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • 3

  • 1

  • 2

Question 7: IBPS RRB OA Paid Test 8 6

  • 708

  • 642

  • 842

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 568

Question 8: IBPS RRB OA Paid Test 8 8

  • 148

  • 166

  • 154

  • 162

  • 178

Question 9:

Direction: In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष। और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीनों कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Statements: कथनः

Mostly one is two / अधिकांश वन टू है

Only few four is one / केवल कुछ फोर वन है

Each four is five / प्रत्येक फोर फाइव है

Conclusions: / निष्कर्षः

I. No two is five / कोई भी टू फाइव नहीं है

II. Some four is two / कुछ फोर टू है

  • Only conclusion II follows / केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • Both conclusion I and conclusion II follow / दोनों निष्कर्ष I और निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows / ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Question 10:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

 24.912% of 659.75 + 25.05 × ? = 765.07

  • 24

  • 84

  • 164

  • 114

  • 6

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.