IBPS RRB OA Paid Test 8

Question 1:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दर्दए गए जािकारी केआधार पर सवालों केउत्तर र्दें।

Six persons, Leo, Lovey, Lee, Loki, Lisa and Liam are sitting at the corners of a hexagonal table. Some of them are facing the centre, while others are facing away from the centre.  Each of them likes different colours, Red, Pink, Green, Blue, Purple and Yellow.

Loki is sitting 2nd to the right of the person, who likes Red and both of them are facing the same direction. Lisa is not facing the centre. Lovey is sitting immediate right of Loki, who likes Pink. Lee is sitting 2nd to the left of Lovey but not adjacent to Loki. Liam likes Purple and is not sitting adjacent to Lee. Leo is sitting 2nd to the right of Lisa. Persons, who like Green and Blue are sitting immediate left

छह व्यक्ति, लियो, लवी, ली, लोकी, लिसा और लियम एक षट्‌कोणीय मेज़ के कोने पर बैठे हैं। इनमे से कुछ केंद्र का सामना करते हैं जबकि शेष का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, लाल, गुलाबी, हरा, नीला, बैंगनी और पीला।

लोकी उस व्यक्ति के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसे लाल पसंद है और यह दोनों समान दिशा का सामना करते हैं। लिसा केंद्र का सामना नहीं करता है। लवी लोकी के तत्काल दाएँ ओर बैठा है और लोकी को गुलाबी पसंद है। ली लवी के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है पर लोकी के बगल में नहीं। लियम को बैंगनी पसंद है और यह ली के बगल में नहीं बैठा है। लियो लिसा के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। हरा और नीला को पसंद करने वाले व्यक्ति एक दुसरे के तत्काल बाएं ओर बैठे हैं।

19. Find the odd one out.  

विषम का चुनाव करें।

  • Liam, Leo / लियम, लियो

  • Loki, Lovey / लोकी, लवी

  • Lee, Lisa / ली, लिसा

  • Lisa, Lovey / लिसा, लवी

  • Leo, Loki / लियो, लोकी

Question 2:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

12 persons are sitting in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T, and U sit in row 1 facing north while A, B, C, D, E, and F sit in row 2 facing south.  Person in both rows face each other. The distance between any two adjacent persons is same.

Three persons are sitting between P and R, who is sitting opposite to E. Two persons are sitting between E and F. P is the only neighbour of T. S is sitting 2nd to the left of U, who is sitting opposite to A. D is sitting immediate right of B. 

12 व्यक्ति दो सामानांतर पंक्ति में इस तरह बैठे हैं कि छह व्यक्ति प्रत्येक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में उत्तर का सामना करते हुए बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में दक्षिण का सामना करते हुए बैठे हैं। दोनों पंक्ति में बैठे व्यक्ति एक दुसरे का सामना करते हैं। साथ बैठे किसी भी दो व्यक्ति के बीच की दुरी बराबर है।

तीन व्यक्ति P और R के बीच बैठे है और RE के विपरीत बैठा है। दो व्यक्ति E और F के बीच बैठे है। PT का इकलौता पड़ोसी है। SU के बाएं

से दुसरे स्थान पर बैठा है और UA के विपरीत बैठा है। D B के तत्काल दाएँ ओर बैठा है।

15. ____ is sitting opposite to F.

 _____ F के विपरीत बैठा है।

  • S

  • U

  • P

  • Q

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

Question 3:

Pipe 'A' can fill a tank in 25 hours while pipe 'B' can empty it in 30 hours. They were operated on alternate hours starting with pipe 'A'. Find the percentage of tank filled this way in 90 hours.

पाइप 'A' एक टैंक को 25 घंटे में भर सकता है जबकि पाइप 'B' इसे 30 घंटे में खाली कर सकता है। उन्हें पाइप 'A' से शुरू होते हुए एकान्तर घंटे में संचालित किया गया था। 90 घंटे में इस प्रकार भरे हुए टैंक का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

 

  • 30%

  • 60%

  • 25%

  • 45%

  • 20%

Question 4:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों केउत्तर दें ।

Seven persons K, L, M, N, O, P and Q arrives New Delhi on different days in the same week (Monday – Sunday). Each of them likes different colors (Pink, Blue, Red, Orange, Green, Black and Yellow).

O arrives immediately after the person, who likes Red. Q arrives two days before the one, likes Red.

Three persons arrive between Q and the one, who likes Yellow. Person, who likes yellow, doesn’t arrive on Sunday.  Person, who likes Blue, arrives two days before L, who likes Orange. K arrives immediately before N. N doesn’t arrive on Thursday. Person, who likes Pink, arrives three days before M. P doesn’t like Green.

सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q समान सप्ताह (सोमवार - रविवार) के भिन्न भिन्न दिनों पर नई दिल्ली आते हैं। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है (गुलाबी, नीला, लाल, नारंगी, हरा, काला और पीला)।

O उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है जिसे लाल पसंद है। Q उस व्यक्ति के दो दिन पहले आता है जिसे लाल पसंद है।

तीन व्यक्ति Q और उस व्यक्ति के बीच आते हैं जिसे पीला पसंद है। पीला को पसंद करने वाला व्यक्ति रविवार को नहीं आता है। वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, L से दो दिन पहले आता है और L को नारंगी पसंद है। KN के तत्काल पहले आता है। N गुरुवार को नहीं आता है। गुलाबी को पसंद करने वाला व्यक्ति M से तीन दिन पहले आता है। P को हरा पसंद नहीं ह1. 1. How many persons arrive before P?

P के पहले कितने व्यक्ति आते हैं?

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • Two / दो

  • Three / तीन

  • Six / छह

  • Four / चार

Question 5:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

323.996 + 236.05 – 15 ×? = 24.99% of 640

  • 72

  • 27

  • 8

  • 116

  • 86

Question 6:

25. How many such numerals are there in the number ‘238953872’ which will remain at the same position when arranged in ascending order from the right to left? 25.

यदि संख्या '238953872' में अंको को दाएँ से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होता है?

  • More than Four / चार सेअधिक

  • Four / चार

  • Three / तीन

  • One / एक

  • Two / दो

Question 7:

Which of the following should be placed in the blank spaces respectively (in the same order from left to right) in order to complete the given expression in such a manner that doesn’t make the expression ‘P > V’ definitely true? 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।

 __ ≤ __ < __ > __< __

  • P, L, V, R, C

  • All of the above / उपरोक्त सभी

  • G, C, P, L, V

  • V, K, N, D, P

  • D, V, K, P, M

Question 8:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दर्दए गए जािकारी केआधार पर सवालों केउत्तर र्दें।

Six persons, Leo, Lovey, Lee, Loki, Lisa and Liam are sitting at the corners of a hexagonal table. Some of them are facing the centre, while others are facing away from the centre.  Each of them likes different colours, Red, Pink, Green, Blue, Purple and Yellow.

Loki is sitting 2nd to the right of the person, who likes Red and both of them are facing the same direction. Lisa is not facing the centre. Lovey is sitting immediate right of Loki, who likes Pink. Lee is sitting 2nd to the left of Lovey but not adjacent to Loki. Liam likes Purple and is not sitting adjacent to Lee. Leo is sitting 2nd to the right of Lisa. Persons, who like Green and Blue are sitting immediate left

छह व्यक्ति, लियो, लवी, ली, लोकी, लिसा और लियम एक षट्‌कोणीय मेज़ के कोने पर बैठे हैं। इनमे से कुछ केंद्र का सामना करते हैं जबकि शेष का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, लाल, गुलाबी, हरा, नीला, बैंगनी और पीला।

लोकी उस व्यक्ति के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसे लाल पसंद है और यह दोनों समान दिशा का सामना करते हैं। लिसा केंद्र का सामना नहीं करता है। लवी लोकी के तत्काल दाएँ ओर बैठा है और लोकी को गुलाबी पसंद है। ली लवी के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है पर लोकी के बगल में नहीं। लियम को बैंगनी पसंद है और यह ली के बगल में नहीं बैठा है। लियो लिसा के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। हरा और नीला को पसंद करने वाले व्यक्ति एक दुसरे के तत्काल बाएं ओर बैठे हैं।

19. Find the odd one out.  

विषम का चुनाव करें।

  • Liam, Leo / लियम, लियो

  • Loki, Lovey / लोकी, लवी

  • Lisa, Lovey / लिसा, लवी

  • Leo, Loki / लियो, लोकी

  • Lee, Lisa / ली, लिसा

Question 9:

Direction: In the question, two equations I and II are  given. You have to solve both the equations to establish the  correct relation between x and y and choose the correct  option. 

निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण। और ॥ दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प चुनना है।

I. 2x – 5y = 30 II. 3x – 4y = 17

  • x ≤ y

  • x = y or the relationship cannot be established / x = y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≥ y

  • x < y

  • x > y

Question 10:

Directions: Study the given arrangement of numbers and symbols and answer the questions based on it. 

निर्देश: दिए गए संख्याओं और प्रतीकों के व्यस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दे।

4 @ % 8 7 9 $ 1 ^ 2 & 1 3 9 & 0 % ! 7 5 * 5 8 ® 6 €

How many odd numbers are there which are immediately followed by even number but not immediately preceded by odd numbers?

ऐसे कितने विषम संख्या है जिनके तत्काल बाद सम संख्या है पर तत्काल पहले एक विषम संख्या नहीं है? 

  • Two / दो

  • One / एक

  • None / एक भी नहीं

  • Three/ तीन

  • Four / चार

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.