IBPS RRB OA Paid Test 8

Question 1:

If in the word, FAVOURABLE, 4th, 7th and 9th letters are replaced by their 2nd succeeding letter as per Alphabetical series, then, then how many meaningful English words can be formed from 4th, 7th and 9th letters after the replacement? 

यदि शब्द FAVOURABLE में चौथे, सातवें और नौवें अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके दुसरे अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तो प्रतिस्थापन के बाद चौथे, सातवें और नौवें अक्षर से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द का निर्माण किया जा सकता है?

  • 2

  • 4

  • 3

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • 1

Question 2:

Which of the following should be placed in the blank spaces respectively (in the same order from left to right) in order to complete the given expression in such a manner that doesn’t make the expression ‘P > V’ definitely true? 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।

 __ ≤ __ < __ > __< __

  • P, L, V, R, C

  • G, C, P, L, V

  • All of the above / उपरोक्त सभी

  • V, K, N, D, P

  • D, V, K, P, M

Question 3:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Seven persons, L, M, N, O, P, Q and R attend classes on different days in the same week (Monday-Sunday).

One person attends the class before Q. N is the 3rd person, who attends the classes before O. N attends the classes after Q. One person attends the classes between L and P. M attends the classes before L. At least three persons attend the classes between M and R. L doesn’t attend on Friday. 

सात व्यक्ति, L, M, N, O, P, Q और R एक सप्ताह में सोमवार से रविवार तक भिन्न भिन्न दिनों में एक कक्षा में उपस्थित होते हैं।

एक व्यक्ति Q से पहले कक्षा में उपस्थित होता है। NO के पहले कक्षा में उपस्थित होने वाला तीसरा व्यक्ति है। NQ के बाद कक्षा में उपस्थित होता है। एक व्यक्ति L और P के बीच कक्षा में उपस्थित होता है। ML के पहले कक्षा में उपस्थित होता है। M और R के बीच कम से कम तीन व्यक्ति कक्षा में उपस्थित होते हैं। शुक्रवार को उपस्थित नहीं होता है।

____ attends classes on Friday.

______ शुक्रवार को कक्षा मेंउपस्थित होता है।

  • P

  • M

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • L

  • R

Question 4:

Direction: In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly. 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।

 Statements: / कथन

9 ≥ S<D<7; K ≤ S<2; K>C>A

Conclusions: / निष्कर्ष

I. A<D

II. 9>2

III. 2 ≥ C

  • Only conclusions I and II are true. / केवल निष्कर्ष I और II सत्य है

  • Only conclusions I and III are true. / केवल निष्कर्ष I और III सत्य है

  • Only conclusion II is true. / केवल निष्कर्ष II सत्य है

  • All conclusions I, II and III are false. / सभी निष्कर्ष I, II और III गलत है

  • Only conclusion I is true. / के वल निष्कषवI सत्य है

Question 5:

The ratio of the present ages of 'A' and 'B' is 8:5, respectively. 12 years hence from now the ratio of their ages will be 10:7, respectively. Find the ratio of their ages 6 years ago from now.

'A' और 'B' की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 8:5 है। अब से 12 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 10:7 होगा। अब से 6 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 4: 3

  • 2:1

  • 5:3

  • 3:2

  • 7:4

Question 6: IBPS RRB OA Paid Test 8 2

  • RT

  • QV

  • PR

  • PT

  • PV

Question 7:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

There are eight members in the family having three generations. Three couples are there in the family. No single person is a parent in the family.

G is the father H, who is the mother of F. E is the granddaughter of M, who is the mother-in-law of N. R is the brother-in-law of D, who is the sister of H. F is sibling of E, who is daughter of H. 

तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य हैं। परिवार में तीन युगल हैं। परिवार में कोई एकल अभिवावक नहीं है।

GH का पिता है और HF की माता है। EM की पोती/नवासी है और MN की सास है। RD का साला/जीजा/देवर है और DH की बहन है। FE का भाई बहन है और E H की पुत्री है।

How is D related to E? 

D E से कैसे सम्बंधित है?

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • Son / पुत्र

  • Paternal Aunt / चाची

  • Daughter / पुत्री

  • Maternal Aunt / मामी/मौसी

Question 8:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

3090.06 ÷ 15.05 + 50% of 235.98 = ?2

  • 18

  • 24

  • 6

  • 12

  • 38

Question 9:

64. Total population of town ‘A’ and ‘B’ is 1920 and 2800 respectively. If ratio of number of males to females in town ‘A’ and ‘B’ is 5:3 and 3:2 respectively, then find the difference between number of males in town ‘A’ and number of females in town ‘B’.

शहर 'A' और 'B' की कुल जनसँख्या क्रमशः 1920 और 2800 है। यदि शहर 'A' और 'B' में पुरुषों और महिलाओं की संख्या का अनुपात क्रमशः 5:3 और 3:2 है फिर शहर 'A' में पुरुषों की संख्या और शहर 'B' में महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात करें।

  • 400

  • 80

  • 960

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 480

Question 10: IBPS RRB OA Paid Test 8 6

  • 5m

  • 3m

  • 4m

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • 6m

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.