IBPS RRB OA Paid Test 8

Question 1:

Pipe 'A' can fill a tank in 25 hours while pipe 'B' can empty it in 30 hours. They were operated on alternate hours starting with pipe 'A'. Find the percentage of tank filled this way in 90 hours.

पाइप 'A' एक टैंक को 25 घंटे में भर सकता है जबकि पाइप 'B' इसे 30 घंटे में खाली कर सकता है। उन्हें पाइप 'A' से शुरू होते हुए एकान्तर घंटे में संचालित किया गया था। 90 घंटे में इस प्रकार भरे हुए टैंक का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

 

  • 45%

  • 20%

  • 25%

  • 60%

  • 30%

Question 2:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series? 

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 4, 9, 19, 39, 79, ?

  • 149

  • 179

  • 169

  • 189

  • 159

Question 3:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

12 persons are sitting in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T, and U sit in row 1 facing north while A, B, C, D, E, and F sit in row 2 facing south.  Person in both rows face each other. The distance between any two adjacent persons is same.

Three persons are sitting between P and R, who is sitting opposite to E. Two persons are sitting between E and F. P is the only neighbour of T. S is sitting 2nd to the left of U, who is sitting opposite to A. D is sitting immediate right of B. 

12 व्यक्ति दो सामानांतर पंक्ति में इस तरह बैठे हैं कि छह व्यक्ति प्रत्येक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में उत्तर का सामना करते हुए बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में दक्षिण का सामना करते हुए बैठे हैं। दोनों पंक्ति में बैठे व्यक्ति एक दुसरे का सामना करते हैं। साथ बैठे किसी भी दो व्यक्ति के बीच की दुरी बराबर है।

तीन व्यक्ति P और R के बीच बैठे है और RE के विपरीत बैठा है। दो व्यक्ति E और F के बीच बैठे है। PT का इकलौता पड़ोसी है। SU के बाएं

से दुसरे स्थान पर बैठा है और UA के विपरीत बैठा है। D B के तत्काल दाएँ ओर बैठा है।

15. ____ is sitting opposite to F.

 _____ F के विपरीत बैठा है।

  • Q

  • S

  • U

  • P

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

Question 4:

Directions: Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

There are eight members in the family having three generations. Three couples are there in the family. No single person is a parent in the family.

G is the father H, who is the mother of F. E is the granddaughter of M, who is the mother-in-law of N. R is the brother-in-law of D, who is the sister of H. F is sibling of E, who is daughter of H. 

तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य हैं। परिवार में तीन युगल हैं। परिवार में कोई एकल अभिवावक नहीं है।

GH का पिता है और HF की माता है। EM की पोती/नवासी है और MN की सास है। RD का साला/जीजा/देवर है और DH की बहन है। FE का भाई बहन है और E H की पुत्री है।

 How is M related to H? 

M H से कैसे सम्बंधित है?

  • Can’t be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता।

  • Mother-in-law / सास

  • Mother / माता

  • Sister / बहन

  • Sister-in-law / साली/ननद/भाभी

Question 5:

Directions: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

594 + 22 + 177 - 16% of 600 = ?

  • 108

  • 130

  • 112

  • 118

  • 128

Question 6:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series? 

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 13, 25, ?, 27, 9, 29

  • 15

  • 12

  • 11

  • 10

  • 13

Question 7:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series? 

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

5, 6, 10, 19, ?, 60

  • 30

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 35

  • 40

  • 25

Question 8:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

 24.75% of 30.125% of 18.055% of 5999.96 = ?

  • 188

  • 121

  • 81

  • 21

  • 504

Question 9:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों केउत्तर दें ।

Seven persons K, L, M, N, O, P and Q arrives New Delhi on different days in the same week (Monday – Sunday). Each of them likes different colors (Pink, Blue, Red, Orange, Green, Black and Yellow).

O arrives immediately after the person, who likes Red. Q arrives two days before the one, likes Red.

Three persons arrive between Q and the one, who likes Yellow. Person, who likes yellow, doesn’t arrive on Sunday.  Person, who likes Blue, arrives two days before L, who likes Orange. K arrives immediately before N. N doesn’t arrive on Thursday. Person, who likes Pink, arrives three days before M. P doesn’t like Green.

सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q समान सप्ताह (सोमवार - रविवार) के भिन्न भिन्न दिनों पर नई दिल्ली आते हैं। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है (गुलाबी, नीला, लाल, नारंगी, हरा, काला और पीला)।

O उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है जिसे लाल पसंद है। Q उस व्यक्ति के दो दिन पहले आता है जिसे लाल पसंद है।

तीन व्यक्ति Q और उस व्यक्ति के बीच आते हैं जिसे पीला पसंद है। पीला को पसंद करने वाला व्यक्ति रविवार को नहीं आता है। वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, L से दो दिन पहले आता है और L को नारंगी पसंद है। KN के तत्काल पहले आता है। N गुरुवार को नहीं आता है। गुलाबी को पसंद करने वाला व्यक्ति M से तीन दिन पहले आता है। P को हरा पसंद नहीं ह1.

3. ____ arrives immediately after the person, who likes Pink.

____ उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है, जिसे गुलाबी पसंद है।

  • P

  • None of the above / इनमें से कोई नहीं

  • Q

  • N

  • K

Question 10:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?  (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

 24.75% of 30.125% of 18.055% of 5999.96 = ?

  • 81

  • 21

  • 504

  • 121

  • 188

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.