Haryana Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

In a certain code language, 'NATURE' is written as 'QYWSUC' and 'REASON' is written as 'UCDQRL'. How will 'LOTION' be written in that code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, 'NATURE' को 'QYWSUC' और 'REASON' को 'UCDQRL' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'LOTION' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • OLWFRK

  • NMVGQL

  • OMWGRL

  • MNGVLQ

Question 2: Haryana Police Constable (23 June 2024) 2

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 3:

Which of the following is not a computer language?

निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषा नहीं है? 

  • पेंट ब्रश Paint Brush

  • बेसिक BASIC

  • जावा Java

  • सी ++ C++

Question 4:

_______ is the largest and strongest chamber of the human heart.

_______ मानव हृदय का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत कक्ष होता है। 

  • दाहिना आलिंद Right atrium

  • बायाँ आलिंद Left atrium

  • बायाँ निलय Left ventricle

  • दाहिना निलय Right ventricle

Question 5:

The lights of three different traffic signals change after every 72, 108 and 48 seconds respectively. If the lights change simultaneously at 9:30:00 AM, at what time will they change simultaneously again?

तीन अलग-अलग ट्रैफ़िक सिग्नलों की लाइटें क्रमशः प्रत्येक 72, 108 और 48 सेकंड के बाद बदलती हैं। यदि लाइटें सुबह 9:30:00 बजे एक साथ बदलती हैं, तो वे किस समय पुनः एक साथ बदलेंगी?

  • 9:37:12 am

  • 9:37:20 am

  • 9:36:12 am

  • 9:44:24 am

Question 6:

'जबान-जवान' शब्द युग्म का सही अर्थ है:

  • भाषा-प्रौढ़

  • प्रौढ़ - भाषा

  • युवा-जीभ

  • जीभ-युवा

Question 7:

In which year the railway for passengers was started by the British in India?

भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी? 

  • 1853

  • 1385

  • 1583 

  • 1953

Question 8:

Unix operating system was developed in 1970s by

यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 1970 के दशक में ......... द्वारा विकसित किया गया था। 

  • Microsoft Labs / माइक्रोसॉफ्ट लैब्स

  • Bell Labs / बेल लैब्स 

  • IBM Labs / आईबीएम लैब्स

  • Moto Labs/मोटो लैब्स 

Question 9:

Which of the following is a very-high-speed semiconductor memory which can speed up the CPU?

निम्नलिखित में से कौन सी अति उच्च गति अर्द्धचालक मेमोरी है जो CPU की गति को बढ़ा सकती है? 

  • Cache Memory / कैश मेमोरी 

  • Primary Memory / प्राथमिक मेमोरी

  • Secondary Memory / द्वितीयक मेमोरी

  • Main Memory / मुख्य मेमोरी 

Question 10:

A sum of ₹ 48,000 is divided between two brothers Anil and Aditya in the ratio of 11:13. Find Aditya's share:

₹ 48,000 की राशि को दो भाइयों अनिल और आदित्य में 11:13 के अनुपात में बांटा जाता है। आदित्य का हिस्सा ज्ञात कीजिए:

  • ₹ 26,000

  • ₹ 24,000

  • ₹ 22,000

  • ₹ 2,000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.