Haryana Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Geeta Jutsi, a famous sportsperson of Haryana, is related to

हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्सी संबंधित है 

  • एथलेटिक्स से Athletics

  • शतरंज से Chess

  • भारोत्तोलन से Weightlifting

  • कुश्ती से Wrestling

Question 2:

Which district of Haryana is also called Choti Kashi?

हरियाणा के किस जिले को छोटी काशी भी कहा जाता है? 

  • कैथल Kaithal

  • सिरसा Sirsa

  • पानीपत Panipat

  • कुरुक्षेत्र Kurukshetra

Question 3:

Which of the following is a dairy cow breed?

निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है ?

  • मालवी Malvi

  • साहीवाल Sahiwal

  • मेवाती Mewati

  • डाँगी Dangi

Question 4:

The average marks obtained by Reena in 16 exams is 26. The average marks obtained by Shreya so far is 24, but she has given only 12 exams so far. What is the average marks Shreya must get in the remaining 4 exams to perform at par with Reena?

रीना द्वारा 16 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत 26 है। श्रेया द्वारा अब तक प्राप्त अंकों का औसत 24 है, लेकिन उसने अब तक केवल 12 परीक्षाएं दी हैं। रीना के समान प्रदर्शन करने के लिए श्रेया को शेष 4 परीक्षाओं में औसतन कितने अंक प्राप्त करने होंगे?

  • 28

  • 26

  • 30

  • 32

Question 5:

Pointing towards the man receiving the award, Sunny said, 'He is the brother of my uncle's daughter. 'Who is Sunny's man?

पुरस्कार प्राप्त करते हुए आदमी की ओर इशारा करते हुए सनी ने कहा, 'वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है । ' आदमी सनी का कौन है?

  • ब्रदर-इन-लॉ / Brother-in-law

  • कजिन / cousin

  • चाचा / uncle

  • भतीजा / nephew

Question 6:

When water is added to baking powder, _______gas is released.

जब बेकिंग पाउडर में पानी मिलाया जाता है तो _______गैस निकलती है। 

  • हाइड्रोजन Hydrogen

  • ऑक्सीजन Oxygen

  • कार्बन डाईऑक्साइड Carbon dioxide

  • नाइट्रोजन Nitrogen

Question 7:

Select the most appropriate ANTONYM of the given word.

Redemption

  • Corrugation

  • Salvation

  • Conjunction

  • Blasphemy

Question 8:

"दीप धीरे-धीरे बुझने लगा । " - इस वाक्य में धीरे- धीरे' किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?

  • कालवाचक क्रियाविशेषण

  • परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

  • स्थानवाचक क्रियाविशेषण

  • रीतिवाचक क्रियाविशेषण

Question 9:

The lights of three different traffic signals change after every 72, 108 and 48 seconds respectively. If the lights change simultaneously at 9:30:00 AM, at what time will they change simultaneously again?

तीन अलग-अलग ट्रैफ़िक सिग्नलों की लाइटें क्रमशः प्रत्येक 72, 108 और 48 सेकंड के बाद बदलती हैं। यदि लाइटें सुबह 9:30:00 बजे एक साथ बदलती हैं, तो वे किस समय पुनः एक साथ बदलेंगी?

  • 9:44:24 am

  • 9:36:12 am

  • 9:37:12 am

  • 9:37:20 am

Question 10:

The default layout of most keyboards is called-

अधिकांश कीबोर्डों का डिफॉल्ट लेआउट क्या कहलाता है? 

  • ASCII 

  • QWERTY

  • ALPHBET

  • IEEE 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.