Haryana Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Six friends, A, D, F, G, L and S, each of different ages. S's age is more than only four other friends. D is older than only one friend. The age of G is more than that of L but less than that of A. A is not the oldest. Who is the youngest among all the friends?

छह मित्रों, A, D, F, G, L और S में से प्रत्येक की आयु अलग-अलग है। S की आयु, केवल चार अन्य मित्रों से अधिक है। D की आयु केवल एक मित्र से अधिक है। G की आयु, L से अधिक लेकिन A से कम है। A की आयु सबसे अधिक नहीं है। सभी मित्रों में किसकी आयु सबसे कम है?

  • S

  • F

  • L

  • G

Question 2:

Arpit's anniversary was on Tuesday, March 10, 2020. Which day was his wife's anniversary, which was on 25 May 2020?

अर्पित की वर्षगाँठ 10 मार्च, 2020 को मंगलवार के दिन थी। उसकी पत्नी की वर्षगांठ को, जो 25 मई 2020 को थी, कौन-सा दिन था ?

  • मंगलवार / Tuesday

  • सोमवार / Monday  

  • बुधवार / Wednesday

  • रविवार / Sunday     

Question 3:

Arrange the following words as per the arrangement in English dictionary.

निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के व्यवस्थाक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें।

1. Prophet

2. Prong

3. Propensity

4. Propose

  • 2, 1, 3, 4

  • 4, 3, 2, 1

  • 1, 2, 3, 4

  • 2, 3, 1, 4

Question 4:

   

Haryana Police Constable (23 June 2024) 2

  • A

  • D

  • C

  • B

Question 5:

   

Haryana Police Constable (23 June 2024) 4

  • A

  • C

  • B

  • D

Question 6:

  

Haryana Police Constable (23 June 2024) 6

  • 1 और 2

  • 1 और 3

  • 3 और 6

  • 5 और 3

Question 7:

Mr. Z is standing facing east. They turn left at R and walk 5 km to reach point A. Then they turn left and walk 4 km to reach point B. Then they turn right and walk 3 km to reach point C. Then they turn right and walk 10 km and reach point D.

श्री Z पूर्व की ओर मुँह किए हुए खड़े हैं। वे बाएँ मुड़ते R है और 5 km चलकर बिन्दु A पर पहुँचते हैं। फिर वे बाएँ मुड़ते हैं और 4 km चलकर बिन्दु B पर पहुँचते है। फिर वे दाएँ मुड़ते हैं और 3 km चलकर बिन्दु C पर पहुँचते हैं। फिर वे दाएँ मुड़ते हैं और 10 km चलकर बिन्दु D पर पहुँचते हैं।

In which direction is Mr. Z facing now at point D?

बिन्दु D पर अब श्री Z का मुँह किस दिशा की ओर है?

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पूर्व / East

Question 8:

Pointing towards the man receiving the award, Sunny said, 'He is the brother of my uncle's daughter. 'Who is Sunny's man?

पुरस्कार प्राप्त करते हुए आदमी की ओर इशारा करते हुए सनी ने कहा, 'वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है । ' आदमी सनी का कौन है?

  • कजिन / cousin

  • ब्रदर-इन-लॉ / Brother-in-law

  • चाचा / uncle

  • भतीजा / nephew

Question 9:

If the places of digit '2' and the place of digit '4' are interchanged, and the places of digit '3' are interchanged in place of digit '5', then what will be the value of the given expression?

यदि अंक '2' के स्थान और अंक '4' के स्थान को परस्पर बदल दिया जाए, और अंक '5' के स्थान पर अंक '3' के स्थान को परस्पर बदल दिया जाए, तो दिए गए व्यंजक का मान कितना होगा?

47 + 56 ÷ 6 – 2 × 3

  • 13

  • 3

  • 21

  • 7

Question 10:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी? 

30, 39, 55, 76, ? 

  • 91 

  • 97 

  • 87 

  • 100 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit