Haryana Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Who founded the Indian Statistical Institute, who is considered the father of modern statistics in India?

भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने की, जिन्हें भारत में आधुनिक सांख्यिकी का जनक माना जाता है? 

  • प्रशांत चंद्र महालनोबिस Prashant Chandra Mahalanobis

  • रघु राज बहादुर Raghu Raj Bahadur

  • अनिल कुमार भट्टाचार्य Anil Kumar Bhattacharya

  • देवव्रत बसु Debabrata Basu

Question 2:

What is Cash Reserve Ratio?

आरक्षित नकदी निधि अनुपात क्या है? 

  • वह भाग जो बैंक बाजार में निवेशित कर सकते हैं The portion that banks can invest in the market

  • वाणिज्यिक बैंकों की जमा राशियों का वह न्यूनतम अंश जिसे वाणिज्यिक बैंकों को आरबीआई (RBI) के पास रखना होता है The minimum portion of commercial bank deposits that commercial banks have to keep with the RBI

  • वह भाग जो बैंकों को ग्राहकों का ऋण देने से पहले बनाए रखना होता है The portion that banks have to maintain before lending to customers

  • ग्राहक द्वारा बैंक में बनाए रखा जाने वाला न्यूनतम बैलेंस The minimum balance that a customer has to maintain with the bank

Question 3:

When was the Indian Constitution adopted?

भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था? 

  • 26 जनवरी 1950 को On 26 January 1950

  • 26 नवंबर 1949 को On 26 November 1949

  • 26 जनवरी 1947 को On 26 January 1947

  • 26 नवंबर 1946 को On 26 November 1946

Question 4:

Which of the following rights was included in the list of Fundamental Rights as part of the Right to Freedom by adding Article 21(A) to the Indian Constitution by the 86th Amendment Act?

86 वें संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21 (A) जोड़कर इनमें से किस अधिकार को स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में, मूल अधिकारों की सूची में शामिल किया गया था?

  • शिक्षा का अधिकार Right to Education

  • कुछ स्थितियों में गिरफ्तारी और नज़रबंदी से संरक्षण का अधिकार Right to protection against arrest and detention in certain circumstances

  • किसी भी वृत्ति, उपजीविका, व्यापार या कारोबार में संलग्न होने का अधिकार Right to practice any profession, occupation, trade or business

  • शांतिपूर्वक और निरायुध सम्मेलन करने का अधिकार Right to assemble peacefully and without arms

Question 5:

The term of five years of the President is counted from?

राष्ट्रपति के पांच वर्ष के कार्यकाल की गणना कब से की जाती है? 

  • उनके चुनाव परिणाम की तारीख । The date of the result of his election.

  • उस महीने के पहले दिन से जिस महीने वह पदभार ग्रहण करते हैं। From the first day of the month in which he assumes office.

  • अगले महीने के पहले दिन से, जिस महीने वह पदभार ग्रहण करते हैं। From the first day of the month following the month in which he assumes office

  • जिस दिन वह पदभार ग्रहण करते हैं। From the day he assumes office.

Question 6:

Which of the following is a breed of draft cow?

निम्न में से कौन-सी भरवाही गाय की नस्ल है?

  • कॉकरेज Cockerel

  • देवनी Devni

  • गिर Gir

  • खिल्लारी Khillari

Question 7:

Which of the following is a dairy cow breed?

निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है ?

  • मेवाती Mewati

  • डाँगी Dangi

  • मालवी Malvi

  • साहीवाल Sahiwal

Question 8:

Sharp pointed horns are found.

तेज नुकीले सींग पाये जाते हैं।

  • कंगायाम गाय के Kangayam cow

  • गिर गाय के Gir cow

  • केनकाठा गाय के Kenkatha cow

  • हेलीकर गाय के Helikar cow

Question 9:

A cow is black and white in colour and the tuft of tail is white. That cow is.

एक गाय का रंग काला और सफेद है तथा पूँछ का गुच्छा सफेद है। वह गाय है।

  • रेड-डेन Red-Dane

  • आयरशायर Ayrshire

  • होल्स्टीन-फ्रीजियन Holstein-Friesian

  • ब्राउन स्विस Brown Swiss

Question 10:

The nose ring of the bull should be worn

साँड की नाक में छल्ला पहनाना चाहिए

  • 8 माह से 1 वर्ष की आयु पर at the age of 8 months to 1 year

  • 2 वर्ष के बाद की आयु पर after the age of 2 years

  • 6 माह की आयु पर at the age of 6 months

  • 1 से 2 वर्ष की आयु पर at the age of 1 to 2 years

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit