Haryana Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A sum of money is invested for 3 years at the rate of compound interest of 6%, 12% and 18% for the first, second and third year respectively. If the amount received in 3 years is ₹ 20,000, find the principal.
कोई धनराशि, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए क्रमशः 6%, 12% और 18% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है। यदि 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन ₹20,000 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Which is the religious place in Kurukshetra district where Baba Laxmangiri Maharaj took Samadhi alive?
कुरुक्षेत्र जिले में वह कौन-सा धार्मिक स्थल है जहाँ पर बाबा लक्ष्मणगिरि महाराज द्वारा जीवित समाधि ली गई थी ?
Question 4:
Arpit's anniversary was on Tuesday, March 10, 2020. Which day was his wife's anniversary, which was on 25 May 2020?
अर्पित की वर्षगाँठ 10 मार्च, 2020 को मंगलवार के दिन थी। उसकी पत्नी की वर्षगांठ को, जो 25 मई 2020 को थी, कौन-सा दिन था ?
Question 5:
Pointing towards the man receiving the award, Sunny said, 'He is the brother of my uncle's daughter. 'Who is Sunny's man?
पुरस्कार प्राप्त करते हुए आदमी की ओर इशारा करते हुए सनी ने कहा, 'वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है । ' आदमी सनी का कौन है?
Question 6:
Question 7:
If the places of digit '2' and the place of digit '4' are interchanged, and the places of digit '3' are interchanged in place of digit '5', then what will be the value of the given expression?
यदि अंक '2' के स्थान और अंक '4' के स्थान को परस्पर बदल दिया जाए, और अंक '5' के स्थान पर अंक '3' के स्थान को परस्पर बदल दिया जाए, तो दिए गए व्यंजक का मान कितना होगा?
47 + 56 ÷ 6 – 2 × 3
Question 8:
The default layout of most keyboards is called-
अधिकांश कीबोर्डों का डिफॉल्ट लेआउट क्या कहलाता है?
Question 9:
Two years ago, the ratio of the ages of Subhash and Pranav was 4:5 respectively. Three years from now, this ratio will be 5:6. Find the present age of Pranav
दो वर्ष पूर्व, सुभाष और प्रणव की आयु का अनुपात क्रमशः 4:5 था। अब से तीन वर्ष पश्चात यह अनुपात 5:6 हो जाएगा। प्रणव की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए
Question 10:
A boat travels a distance of 35 km downstream in 5 hours and returns in 7 hours. Find the speed of the boat in still water ?
एक नाव धारा की दिशा में 35 km की दूरी 5 घंटों में तय करती है और 7 घंटों में वापस लौटती है। शांत जल में नाव की गाति ज्ञात करें?