कर्नाटक राज्य की राजधानी बंगलौर को भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है। उचित परिवेश एवं संसाधानों के कारण यहाँ पर सर्वाधिक सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियाँ स्थापित हैं, जिसके कारण इसे 'यू.एस.ए. की सिलिकॉन वैली' के तर्ज पर इसे भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है।
Question 2:
Where is Baglihar Dam located?
बगलिहार बांध कहाँ स्थित है?
जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
गुजरात / Gujarat
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
तेलंगाना / Telangana
जम्मू और कश्मीर
बगलिहार बांध चिनाब नदी पर एक रन-ऑफ-द- रिवर पावर प्रोजेक्ट है। महत्वपूर्ण बांध - कडाना बांध (गुजरात), चमेरा बांध (हिमाचल प्रदेश), सिंगुर बांध (तेलंगाना) ।
Question 3:
The Bailadila mountain range of Chhattisgarh is famous for which of the following minerals?
छत्तीसगढ़ की बैलाडीला पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
ताँबा / Copper
लौह अयस्क / Iron ore
कोयला / Coal
बाक्साइट / Bauxite
लौह अयस्क
लौह अयस्क के प्रकार हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, लिमोनाइट और साइडराइट। भारत में खदानें एवं लौह भण्डार छत्तीसगढ़ - दल्ली-राजहरा । झारखंड - नोआमुंडी खदान। कर्नाटक - केम्मनगुंडी (बाबा बुदान पहाड़ियाँ), संदुर (बेल्लारी) । राजस्थान: जयपुर, उदयपुर, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, दौसा और बांसवाड़ा। आंध्र प्रदेश : कुरनूल, गुंटूर, कडप्पा, अनंतपुर, नेल्लोर । केरल : नाडुवल्लुर, एलीयेट्टीमाला, नानमिंडा, आलमपारा । तमिलनाडु : कंजामलाई, मुदुमलाई पहाड़ियाँ (सलेम जिला)।
Question 4:
Harrod Domar development model is known for highlighting the role of savings and investment. Which five year plan of India was based on this model?
हैरॉड डोमर विकास मॉडल, बचत और निवेश की भूमिका को प्रमुखता से दर्शाने के लिए जाना जाता है। भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना इस मॉडल पर आधारित थी?
दूसरी / Second
तीसरी / Third
चौथी / Fourth
पहली / First
पहली पंचवर्षीय योजना (1951- 1956 ) :- प्रस्तुतकर्ता - प्रथम भारतीय प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू।
Question 5:
Raman wants to use rear-view mirror in his vehicle. Which type of mirror should he choose for this?
रमन अपने वाहन में पश्च- दृश्य दर्पण का प्रयोग करना चाहता है। इसके लिए उसे किस प्रकार का दर्पण चुनना चाहिए?
समतल दर्पण / Plane mirror
उत्तल दर्पण / Convex mirror
अवतल दर्पण / Concave mirror
बेलनाकार दर्पण / Cylindrical mirror
उत्तल दर्पण।
ऐसा इसलिए है क्योंकि ये दर्पण दूर की वस्तुओं की व्यापक दृश्य क्षेत्र के साथ एक सीधी, आभासी, पूर्ण आकार की छोटी प्रतिबिंब प्रदान करती हैं। उपयोग - मोटर वाहनों के दर्पण, धूप का चश्मा, स्ट्रीट लाइट ।
Question 6:
A protective zinc coating is applied on iron to protect it from rust in which reaction?
लोहे को जंग से बचाने के लिए इस पर एक सुरक्षात्मक जस्ता का लेप किस अभिक्रिया में लगाया जाता है?
वेल्डिंग / Welding
गैल्वनाइजेशन / Galvanization
गलाना / Smelting
अनीलिंग / Annealing
लोहे की धातु पर जिंक की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को गैल्वनाइजेशन कहते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान, लोहे या स्टील की सतह पर जिंक की सुरक्षात्मक परत लगाई जाती है ताकि उन्हें जंग लगने से बचाया जा सके।
Question 7:
The scientific name of domestic ____________ is Canis lupus familiaris.
घरेलू ____________ का वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस फेमिलेरिस है।
भैंस / Buffalo
कुत्ता / Dog
बिल्ली / Cat
गाय / Cow
घरेलू कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस फेमिलेरिस है |
In which State/Union Territory, recently the trial of train on the world's highest bridge took place?
हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में हुआ?
उत्तराखंड / Uttarakhand
सिक्किम / Sikkim
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर
चिनाब ब्रिज - दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज है।
ट्रेन चिनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज है।
चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है।
एफिल टॉवर की ऊंचाई 330 मीटर है जबकि 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज को चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।
20 सालों बाद ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ है।
2003 में भारत सरकार ने सभी मौसम में कश्मीर घाटी को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए चिनाब ब्रिज बनाने का फैसला लिया था।
Question 9:
Which was inaugurated for the first time at Mumbai International Film Festival 2024?
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में पहली बार किसका उद्घाटन किया गया ?
फीचर फिल्म सेक्शन / Feature Film Section
एनिमेशन फिल्म सेक्शन / Animation Film Section
डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाज़ार / Documentary Film Bazaar
शॉर्ट फिल्म सेक्शन / Short Film Section
डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाज़ार
18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) में पहली बार डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाज़ार का उद्घाटन किया गया।
उद्देश्य - फिल्म निर्माताओं को खरीदारों, प्रायोजकों और सहयोगियों से जुड़ने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करके वृत्तचित्र फिल्म उद्योग (Documentary Film Industry) को प्रगति पथ पर लाना
Question 10:
When is World Blood Donor Day celebrated every year?
प्रतिवर्ष, विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है?
14 अगस्त / 14 August
14 अक्टूबर / 14 October
14 जून / 14 June
14 फरवरी / 14 February
14 जून
विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक रक्तदान के लिए धन्यवाद देना है।
विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का विषय - दान का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं का धन्यवाद ।