DSSSB TGT PART-1 (30 June 2024)

Question 1:

Which was inaugurated for the first time at Mumbai International Film Festival 2024?

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में पहली बार किसका उद्घाटन किया गया ?

  • फीचर फिल्म सेक्शन / Feature Film Section

  • शॉर्ट फिल्म सेक्शन / Short Film Section

  • एनिमेशन फिल्म सेक्शन / Animation Film Section

  • डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाज़ार / Documentary Film Bazaar

Question 2:

Direction: Choose the meaning that best suits the following idiom.

Be bound up with.

  • Be tied to something for long

  • Be very busy or preoccupied

  • Be overwhelmed by

  • Be uninvolved in

Question 3:

Who among the following revolutionaries of the Indian freedom struggle is called 'Master Da'?

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसे 'मास्टर दा' कहा जाता है?

  • चंद्रशेखर आजाद / Chandrashekhar Azad

  • बिपिनचन्द्र पाल / Bipin Chandra Pal

  • सूर्य सेन / Surya Sen

  • बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak

Question 4:

Three circles with centres A, B and C and radii 3 cm, 4 cm and 4.5 cm respectively touch each other externally. Find the perimeter of ∆ABC.

तीन वृत्त जिनके केन्द्र A, B एवं C हैं एवं जिनकी त्रिज्याएँ क्रमशः 3 सेमी, 4 सेमी एवं 4.5 सेमी है, एक-दूसरे को बाह्यतः स्पर्श करते है । ∆ABC का परिमाप ज्ञात कीजिए ।

  • 23 वर्ग सेमी

  • 24 सेमी

  • 28 सेमी

  • 23 सेमी

Question 5:

Which fundamental right aims to eradicate social discrimination?

किस मौलिक अधिकार का लक्ष्य है, सामाजिक विभेद उन्मूलन करना?

  • शोषण के विरुद्ध अधिकार / Right against exploitation

  • धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of religion

  • समानता का अधिकार / Right to equality

  • स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom

Question 6:

A garden is in the shape of a trapezium. The area of ​​the garden is 4500 sq. m. and the height is 20 m. Find the size of the smaller of the parallel sides of the garden, if one of the parallel sides is 50% longer than the other?

एक बाग समलंब चतुर्भुज के आकार में है । बाग का क्षेत्रफल 4500 वर्ग मी. है और ऊँचाई 20 मी. है। बाग की समानांतर भुजाओं में से छोटी भुजा का आकार ज्ञात करें, यदि समानांतर भुजाओं में से एक, दूसरी से 50% अधिक है?

  • 180 मी.

  • 216 मी.

  • 150 मी.

  • 225 मी.

Question 7: DSSSB TGT PART-1 (30 June 2024) 3

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 8:

If ‘A × B' means that A is sister of B, ' A ÷ B' means that A is daughter of B, 'A - B' means that A is son of B. Then how is P related to S in the relationship 'P – Q × R ÷ S'?

यदि ‘A × B' का मतलब है कि A, B की बहन है, 'A ÷ B का मतलब है कि A, B की बेटी है, 'A – B' का मतलब है कि A, B का बेटा है, तो 'P – Q × R ÷ S' के रिश्ते में P का S से क्या रिश्ता है:

  • Grandson / पोता/दोता

  • Brother / भाई

  • Son /बेटा

  • Daughter's son/ बेटी का बेटा

Question 9:

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस्य को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है । ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है। उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित हैं। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता । 

कार्य किस स्थिति में फलप्रद नहीं होता? 

  • समय कम होने पर 

  • समय अधिक होने पर 

  • समय बीत जाने पर 

  • समय न आने पर 

Question 10:

Choose the word that can substitute the given sentence.

A fear of darkness

  • Graphophobia

  • Lipophobia

  • Gamophobia

  • Nyctophobia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.