DSSSB TGT PART-1 (30 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
Which of the following parts of the Constitution of India is related to citizenship?
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
Question 4:
Six persons P1, P2, P3, P4, P5 and P6 have different salaries. P2's salary is more than P4 and P6's salary. P1's salary is less than P3's salary. P4's salary is more than P5's salary. P2's salary is less than P1's salary. P5's salary is more than P6's salary. Who has the fourth lowest salary?
छह व्यक्ति P1, P2, P3, P4, P5 तथ P6 का विभिन्न वेतन है । P2 का वेतन P4 तथा P6 के वेतन से अधिक है | P1 का वेतन P3 के वेतन से कम है। P4 का वेतन P5 के वेतन से अधिक है। P2 का वेतन P1 के वेतन से कम है। P5 का वेतन P6 के वेतन से अधिक है। चौथा सबसे कम वेतन किसका है?
Question 5:
One day a man starts walking south. And after moving 100 meters, he takes a left turn and walts 60 meters. Finally he takes a left turn and walks 20m. How far is he from the starting point?
एक व्यक्ति एक बिंदु से दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है। 100 मीटर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 60 मीटर चलता है। अंततः वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है। वह अब आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
Question 6:
Select the most appropriate meaning of the given idiom-
A bird in the hand is worth two in the bush
Question 7:
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस्य को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है । ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है। उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित हैं। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता ।
कुछ लोग समय की कमी के बहाने क्या छुपाते हैं?
Question 8:
Which neighbouring country is called 'Land of the Thunder Dragon'?
किस पड़ोसी देश को 'लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन' कहा जाता है?
Question 9:
In the following sentence four words or phrases have been underlined. One of them is incorrect. Choose the INCORRECT word or phrase form the given option:
The Managing Director made me to revise the draft of the company's report three times.
Question 10:
Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below
disenable