साँची स्तूप भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रायसेन जिले में स्थित है। इस स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी ई. पू. में करवाया था। यह प्रसिद्ध स्तूप जिसका भव्य तोरण द्वार तथा उन पर की गई जगत प्रसिद्ध मूर्तिकारी भारत की प्राचीनकला तथा मूर्तिकला के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक है। साँची की स्थापना तथा बौद्ध धर्म व उसकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मौर्य काल के राजा अशोक का सबसे बड़ा योगदान रहा है। धर्म व पर्यटन वन संगम 'साँची' को 1989 में यूनेस्को ने 'विश्व विरासत स्थल' में शामिल कर लिया। सांची रायसेन जिले में स्थित है तथा यह भोपाल से 46 किमी. दूर है।
Question 2:
Who laid the foundation of the city 'Din Panah' on the banks of the Yamuna river?
यमुना नदी के तट पर 'दीन पनाह' शहर की नींव किसने रखी?
जहांगीर / Jahangir
अकबर / Akbar
शाहजहां / Shahjahan
हुमायूं / Humayun
यमुना नदी के तट पर (दिल्ली) 'दीन पनाह' शहर की नींव हुमायूं ने रखी थी। मुगल सल्तनत के दूसरे बादशाह हुमायूं ने 1533 ई. में दीनपनाह की स्थापना की थी ।
Question 3:
Who among the following revolutionaries of the Indian freedom struggle is called 'Master Da'?
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसे 'मास्टर दा' कहा जाता है?
बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak
बिपिनचन्द्र पाल / Bipin Chandra Pal
सूर्य सेन / Surya Sen
चंद्रशेखर आजाद / Chandrashekhar Azad
भारत की स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष करने वाले प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से सूर्य सेन को “मास्टर दा" के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सूर्य सेन जी को 23 दिसम्बर, 1923 को चटगाँव में असम - बंगाल रेलवे के ट्रेजरी ऑफिस को लूटने एवं चटगाँव आर्मरी रेड” की सफलता के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है। ये चटगाँव के नेशनल हाईस्कूल में उच्च स्नातक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
Question 4:
On 24 January 1950, 284 members of the Constituent Assembly signed the handwritten constitution, which included ___________ women.
24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ___________ महिलाएं शामिल थीं।
30
15
20
25
24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा की अंतिम बैठक हुई जिसमें संविधान सभा द्वारा डा. राजेन्द्र प्रसाद को स्वतंत्र भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया और संविधान सभा की इस बैठक में 284 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें 15 महिला सदस्य भी थी। सबने मिल कर हस्तलिखित संविधान पर अपने-अपने हस्ताक्षर किये।
Question 5:
In which year the words 'socialism, secularism, unity and integrity' were included in the preamble of the constitution.
किस वर्ष में शब्द 'समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, एकता और अखंडता" संविधान की प्रस्तावना में शामिल किए गए थे।
1976
1950
1966
1952
42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, एकता और अखण्डता" संविधान की प्रस्तावना में शामिल किये गये थे। उद्देशिका में केवल एक बार संशोधन किया गया है। प्रस्तावना को संविधान में कोई विधिक महत्व नहीं प्रदान किया था । किन्तु केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य 1973 के मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि प्रस्तावना संविधान का एक भाग है। 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान के भाग-4 के पश्चात एक नया अध्याय भाग 4 - A जोड़ा गया जिसमें मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया।
Question 6:
Which of the following parts of the Constitution of India is related to citizenship?
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
भाग VI / Part VI
भाग XII / Part XII
भाग II / Part II
भाग VIII / Part VIII
भारतीय संविधान का भाग-II (अनु. 5-11) नागरिकता से संबंधित है। भारतीय संविधान को जब 26 नवंबर 1949 ई. को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया तब इसमें 22 भाग 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। भारतीय संविधान के भाग- I का संबंध 'संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र' से है। संविधान के भाग- III का संबंध 'मौलिक अधिकारो' से है । इसी प्रकार भारत के संविधान के भाग-IV (क) का संबंध 'मूल - कर्तव्यों' से है।
Question 7:
Which fundamental right aims to eradicate social discrimination?
किस मौलिक अधिकार का लक्ष्य है, सामाजिक विभेद उन्मूलन करना?
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of religion
समानता का अधिकार / Right to equality
स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom
शोषण के विरुद्ध अधिकार / Right against exploitation
भारतीय संविधान के भाग 3 के अन्तर्गत अनु. 12 से लेकर 35 तक मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है। इन्हीं मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत अनुच्छेद 14 से 18 तक समता के अधिकार का उल्लेख है । अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता को समाप्त करने की व्यवस्था और किसी भी रूप में इसका आचरण निषिद्ध करता है। अस्पृश्यता से उपजी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि अनुसार दंडनीय होगा ।
Question 8:
In which country is the International Court of Justice located?
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय किस देश में स्थित है?
नीदरलैंड / Netherlands
जर्मनी / Germany
यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom
संयुक्त राज्य अमेरिका / United States of America
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रधान न्यायिक अंग है और इस संघ के पाँच मुख्य अंगों में से एक है। इसकी स्थापना 18 अप्रैल 1946 को हुआ था। इसका मुख्यालय " द हेग" नीदरलैण्ड में स्थित है। नीदरलैण्ड की राजधानी एमस्टर्डम हैं।
Question 9:
Which neighbouring country is called 'Land of the Thunder Dragon'?
किस पड़ोसी देश को 'लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन' कहा जाता है?
बांग्लादेश / Bangladesh
भूटान / Bhutan
बर्मा / Burma
नेपाल / Nepal
भूटान, भारत और चीन की सीमा से लगा हुआ एक सुंदर सा देश है। इसकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति दुनिया के तमाम दूसरे देशों को हमेशा से लुभाती आई है। भूटान को 'द लैण्ड आफ थंडर ड्रैगन' कहा जाता है। भूटानी लोग अपने घरों को 'ड्रक पुल' कहते हैं, जिसका मतलब ड्रैगन का घर होता है।
Question 10:
Where among the following is Indira Gandhi National Forest Academy located?
निम्नलिखित में कहां पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी स्थित है?
मैसूर / Mysore
जोहरहट / Joharhat
देहरादून / Dehradun
भरतपुर / Bharatpur
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी उत्तराखण्ड के देहरादून में स्थित है। भारतीय वन महाविद्यालय के नाम से वर्ष 1938 में स्थापित इस संस्था का मूल उद्देश्य वरिष्ठ वन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। वर्ष 1987 में भारतीय वन महाविद्यालय का नाम बदलकर इंदिरा गांधी वन अकादमी (IGFFA) कर दिया गया।