DSSSB TGT PART-1 (30 June 2024)

Question 1:

Select the word that is opposite in meaning (ANTONYM) to the word given below :

nemesis

  • plague

  • associate

  • earnest

  • rival

Question 2:

The scientific name of domestic ____________ is Canis lupus familiaris.

घरेलू ____________ का वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस फेमिलेरिस है।

  • गाय / Cow

  • कुत्ता / Dog

  • भैंस / Buffalo

  • बिल्ली / Cat

Question 3:

Choose the appropriate verb form to fill in the blanks in the following sentence:

After being deserted by her husband, she _______ of a heart attack.

  • died

  • had died

  • had been dying

  • was dying

Question 4:

On 24 January 1950, 284 members of the Constituent Assembly signed the handwritten constitution, which included ___________ women.

24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ___________ महिलाएं शामिल थीं।

  • 15

  • 30

  • 20

  • 25

Question 5:

Find the part of the given sentence that has an error in it. If there is no error, choose ‘No error'.

Being a rainy day (1) / Shiv decided to stay at (2) / his friend's place (3) /. No error (4)

  • 3

  • 1

  • 4

  • 2

Question 6: DSSSB TGT PART-1 (30 June 2024) 1

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 7:

'तीन वेणियाँ मिलती हैं जहाँ ' यह किस समास का उदाहरण है? 

  • बहुव्रीहि समास

  • कर्मधारय समास 

  • द्विगु समास

  • तत्पुरुष समास 

Question 8:

'दूध का दूध और पानी का पानी करना' मुहावरे का अर्थ है: 

  • उचित निर्णय करना 

  • दुग्ध इन्सपेक्टर होना 

  • मिल-जुलकर रहना

  • पक्षपातपूर्ण निर्णय करना

Question 9:

Complete the following sentence by choosing the correct option.

He cheated his way ____________ the job.

  • for

  • to

  • into

  • in

Question 10:

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस्य को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है । ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है। उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित हैं। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता । 

विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है- 

  • समय पर काम करना 

  • समय की दुहाई देना

  • दृढ़ विश्वास बनाए रखना 

  • समय की कीमत समझना 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.