CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

"भाषा का विचार पर प्राधान्य (आधिपत्य) है ।" यह किसके द्वारा समर्थित है ? 

  • पियाजे 

  • वायगोत्स्की 

  • बेंजामिन वोर्फ 

  • स्किनर 

Question 2:

एक शब्दकोश की अनेक विशिष्टताएँ होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी विद्यार्थियों के सामान्य शब्दकोश में नहीं पाई जाती है? 

  • बलाघात

  • उच्चारण 

  • शब्द की उत्पत्ति 

  • शब्द - अर्थ 

Question 3:

भाषा की पाठ्यपुस्तकों में चित्रों से शिक्षार्थियों को क्या लाभ मिलता है? शिक्षार्थी 

  • बिना पढ़े पूरी पाठ्य सामग्री समझ लेते हैं 

  • पाठ्य सामग्री में आए विचारों और घटनाओं को भाँपते और अनुमान लगा लेते हैं

  • बिना किसी मदद के अपने-आप पढ़ते और सीखते हैं

  • सहपाठियों की मदद से पढ़ते और सीखते हैं। 

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन-सा 'निपुन भारत' के अनुसार बुनियादी साक्षरता व गणित बोध का विकासात्मक उद्देश्य है ? 

  • बच्चे ध्यान से सुनने वाले श्रोता बने । 

  • बच्चे प्रभावशाली पाठक बनें। 

  • बच्चे प्रभावशाली लेखक बनें। 

  • बच्चे प्रभावशाली सम्प्रेषक बने ।

Question 5:

भाषा शिक्षण के लिए एक वास्तविक एवं व्यावहारिक स्थिति का उपयोग करते हुए सरलतापूर्वक भाषा से परिचित होने में शिक्षार्थियों की मदद करने वाली 

पद्धति _________कहलाती है। 

  • स्थितिपरक भाषा - शिक्षण पद्धति

  • द्विभाषी पद्धति 

  • श्रव्य - भाषिक पद्धति 

  • संरचनात्मक उपागम 

Question 6:

बच्चों को प्रभावी संप्रेषणकर्ता बनाने के लिए एक शिक्षक को निम्नलिखित में से किसका अभ्यास उनके साथ नहीं करना चाहिए ? 

  • बेहतर प्रदर्शन हेतु भूमिका निर्वाह के लिए संवादों को याद करना 

  • भाषा के साथ खेलना 

  • भाषा का उत्पादन 

  • ज्ञान का निर्माण एवं उसे साझा करना 

Question 7:

अगर आपकी कक्षा में एक शिक्षार्थी दृष्टि बाधित दिव्यांग है तो भाषा शिक्षक के रूप में आप क्या करेंगे? 

  • उसके काम को पूरा करने के लिए उसके माता-पिता की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। 

  • उसकी मदद करने के लिए समवयस्क समूह के अधिकतम अवसर देंगे । 

  • बच्चे का काम करते हुए उसे सहयोग प्रदान करेंगे ।

  • पाठ्य-वस्तु को सुनने और पढ़ने के लिए ब्रेल - किताब और श्रव्य सहायता उपलब्ध कराएँगे । 

Question 8:

गुरजीत भाषा अधिगम में शब्द भंडार के महत्त्व को समझती है। आपके अनुसार शब्द भंडार विकसित करने की सर्वोत्तम युक्ति कौन-सी है ? 

  • विद्यार्थियों को शब्दों की सूची बनाने और उनका अर्थ याद करने के लिए कहा जाए। 

  • विद्यार्थियों को कहा जाए कि जब भी किसी कठिन शब्द से सामना हो तो शब्दकोश की मदद लें । 

  • विद्यार्थियों को दिए गए संदर्भ के आधार पर शब्दों के अर्थ का अनुमान लगाने के लिए कहा जाए । 

  • विद्यार्थियों को पाठ में आए कठिन शब्दों को रेखांकित करने और उनसे वाक्य बनाने के लिए कहा जाए।

Question 9:

प्रतिस्थापन (विकल्प) सूची किसके शिक्षण में इस्तेमाल की जाती हैं? 

  • व्याकरण 

  • शब्द अर्थ 

  • कविता 

  • रचनात्मकता 

Question 10:

रोमी कक्षा 3 को पढ़ाती है। पाठ्यपुस्तक में दिए गए नाटक के शिक्षण के समय रोमी को किस विधि का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उसके विद्यार्थी नाटक का आनन्द ले सकें? 

  • भूमिका निर्वाह 

  • सस्वर वाचन 

  • चित्र संयोजन 

  • मौन पठन 

Scroll to Top
RWA Launches Special Classes for Jawahar Navodaya on YouTube UGC Puts Stay on Supreme Court’s New Rules UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2026 Out Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class