CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)
Question 1:
Question 2:
यदि 'A' का अर्थ 'घटाव' है, 'B' का अर्थ 'जोड़' है, 'C' का अर्थ 'गुणा' है और 'D' का अर्थ 'भाग' है, तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?
If 'A' stands for 'Subtraction', 'B' stands for 'Addition', 'C' stands for 'Multiplication' and 'D' stands for 'Division', then what will be the value of the following equation?
96 D 12 A 6 B 3 C 5
Question 3:
उस विकल्प का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
Select the option that will replace the question mark (?) in the following figure series.
Question 4:
एक महिला की ओर संकेत करते हुए अनुप ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता की पुत्री है” संकेत की गई महिला का अनुप से क्या संबंध है ?
Pointing to a lady, Anup said, “She is the daughter of the mother of the only grandson of my mother.” How is the indicated lady related to Anup?
Question 5:
अर्जुन पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है। 50 मीटर चलने के पश्चात, वह अपनी बाई ओर मुड़कर 15 मीटर सीधा चलता है। फिर वहां से वह अपनी बाई ओर मुड़कर 30 मीटर सीधा चलता है। वह पुन: अपनी बाई ओर मुड़कर 15 मीटर चलता है। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
Arjun starts walking in the east direction. After walking 50 metres, he turns to his left and walks 15 meters straight. Then from there he turns to his left and walks 30 meters straight. He again turns to his left and walks 15 metres. How far is he from the starting point
Question 6:
'NEST' is related to 'PHUW' in a certain way based on the English alphabetical order. In the same way, 'PWSR' is related to 'RZUU'. Using the same logic, which of the following is related to 'MORG'?
अंग्रेजी वर्णमाला क्रम पर आधारित एक निश्चित तरीके से 'NEST" का संबंध 'PHUW' से है। ठीक उसी प्रकार, 'PWSR' का संबंध 'RZUU' से है । उसी तर्क का उपयोग करते हुए बताइए कि निम्नलिखित में से किसका संबंध 'MORG' से है ?
Question 7:
Four words are given, out of which three are alike in some way and choose the one that is different.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह समान हैं और एक असमान शब्द का चयन करें।
Question 8:
एक निश्चित कूट भाषा में, 'CIRCLE' को 'DLWAHY' लिखा जाता है। उस भाषा में 'SQUARE' कैसे लिखा जाएगा?
In a certain code language, 'CIRCLE' is written as 'DLWAHY'. How will 'SQUARE' be written in that language?
Question 9:
Question 10:
A + B का अर्थ है ‘A, B का पति है। A + B means 'A is the husband of B'.
A - B का अर्थ है, 'B, A की बहन है ।' A + B means 'A is the husband of B'.
A × B का अर्थ है 'A, B की माँ है ।' A × B means 'A is the mother of B'.
A ÷ B का अर्थ है 'B, A का पुत्र है।' A ÷ B means 'B is the son of A.'
यदि P + R × T – Q ÷ S + U है, तो P, S से किस प्रकार संबंधित है ?
If P + R × T – Q ÷ S + U, then how is P related to S?