CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)
Question 1:
In a certain code language, THAILAND is written as VFCGNYPB. How will SRILANKA be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, THAILAND को VFCGNYPB लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में SRILANKA को कैसे लिखा जाएगा?
Question 2:
Which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नो को आपस में बदला जाना चाहिए?
13 + 15 × 8 ÷ 96 – 4 = 109
Question 3:
Six students, A, B, C, D, E and F, are standing facing north, but not necessarily in the same order. A is at one of the corners and F is adjacent to it. B is on the immediate right of E. B is second from the right end. C is not next to F. Who is standing third from the right?
छह छात्र, A, B,C,D, E और F, उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों । A किसी एक कोने पर है और F उसके बगल में है। B, E के ठीक दायें है। B दायें छोर से दूसरे स्थान पर है। C, F के बगल में नहीं है। कौन दायीं ओर से तीसरे स्थान पर खड़ा है?
Question 4:
Question 5:
X, $, Y, &, Z और @ अक्षरों/प्रतीकों से चिह्नित एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर/प्रतीक का चयन कीजिये जो $ प्रतीक वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।
Two different positions of the same dice are shown, denoted by the letters/symbols X, $, Y, &, Z and @. Select the letter/symbol which will be on the face opposite to the face containing $ symbol.
Question 6:
Usha, Damini, Amisha, Manju, Lalita and Harshita are sitting around a circular table facing the centre. Usha is in front of Damini, who is to the right of Manju, and is between Usha, Amisha and Harshita. Harshita is not next to Manju. Who is to the right of Lalita?
उषा, दामिनी, अमीषा, मंजू, ललिता और हर्षिता एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी है। उषा, दामिनी के सामने, जो मंजू के दायें ओर है, उषा, अमीषा और हर्षिता के बीच में है । हर्षिता मंजू के बगल में नहीं है। ललिता के दायीं ओर कौन है?
Question 7:
Question 8:
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी अभिव्यक्ति के तीसरे शब्द समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द समूह पहले से है
Which of the following option is related to the third group of words in the given expression in the same way as the second group of words is related to the first?
CDE : XWV :: HIJ : ?
Question 9:
Which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नो को आपस में बदला जाना चाहिए?
13 + 15 × 8 ÷ 96 – 4 = 109
Question 10:
Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.
संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।